पर्थ: आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप में पर्थ के वाका स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में भारत के लिए एक बड़ी खबर है इस मैच में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही हैं. उन्हे वायरल फीवर के चलते टीम में स्थान नहीं मिला है. उनकी जगह टीम में ऋचा घोष को मौका दिया गया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है. भारत ने उस मुकाबले में मेजबान टीम को 17 रनों से मात दी थी.
उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए थे जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 115 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी.
भारतीय टीम इस समय ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड काबिज है. वहीं बांग्लादेश की बात करे तो ये उनका इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबला है.
भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम की शानदार गेंदबाजी इस टीम की ताकत बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पूनम यादव ने अपने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. साथ ही शिखा पांडे ने 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
टीमें:
भारत: शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.
बांग्लादेश: मुर्शिदा खातुन, शमीमा सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना, फरगाना होक, रुमाना अहमद, सलमा खातुन, फहीमा खातुन, जहान आलम, पन्ना घोष, नाहिदा एक्टर.