ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आठवें सीजन को अगले साल के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसका कारण राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की अनुपलब्धता है. बीसीबी के 2021-22 के घरेलू कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएल 2021 के लिए कोई विंडो नहीं है. साथ ही गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सेक्रेटरी इस्माइल हैदर ने पुष्टि कर दी है कि बीपीएल 2021 के स्थगित होने का कारण नवंबर में पाकिस्तान दौरे के कारण राष्ट्रीय स्टार क्रिकेटर्स की अनुपलब्धता है.
आपको बता दें कि बीपीएल का अगला सीजन 14 जनवरी से 18 फरवरी 2022 तक खेला जाएगा. वहीं, नौवां सीजन तीन जनवरी से 17 फरवरी 2023 को होगा.
शनिवार को इस्माइल ने कहा, "हमारे पास बीपीएल के लिए कुछ विंडो हैं. हम नवंबर में इसे करवा सकते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है. हम इसे दिसंबर में भी करवा सकते हैं लेकिन न्यूजीलैंड को बांग्लादेश आना है. इसलिए हमको इसे अगले साल जनवरी तक के लिए पोस्टपोन करना पड़ रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "अंतरराष्ट्रीय दौरे और सीरीज के कारण राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी एनसीएल, बीसीएल या ढारा लीग में भी नहीं खेल सकेंगे. हमको बीपीएल में सभी फ्रंटलाइन क्रिकेटर्स को खिलाना है."