नागपुर: के एल राहुल (52) और श्रेयस अय्यर (62) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के तीसरे टी-20 में 175 रनों का लक्ष्य दिया है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा महज दो रन बनाकर शैफुल इस्लाम का शिकार हुए. इस्लाम ने शर्मा को क्लीन बोल्ड किया.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की. धवन (19) को भी इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद, मेजबान टीम की पारी को राहुल और अय्यर को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने सेट होने में थोड़ा सा समय लिया और फिर अपने शॉट खेलने शुरू किए.
दोनों के बीच 59 रनों की अहम साझेदारी हुई. राहुल को 52 के निजी स्कोर पर आउट करके अल अमिन हुसैन ने मेहमान टीम के लिए खतरनाक बन रही इस साझेदारी को तोड़ा. राहुल ने 35 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए.