एडीलेड: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि पांच साल पहले बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण जान गंवाने वाले फिलिप ह्यूज हमेशा उनकी टीम के खिलाड़ियों की यादों में रहते है. ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबॉट का बाउंसर लगा था.
अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले थे.
-
"We'll toast absent friends today, I'm sure" #63notout pic.twitter.com/lHAjrNYBWL
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"We'll toast absent friends today, I'm sure" #63notout pic.twitter.com/lHAjrNYBWL
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2019"We'll toast absent friends today, I'm sure" #63notout pic.twitter.com/lHAjrNYBWL
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2019
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जारी वीडियो में लैंगर ने कहा, 'समय तेजी से गुजरता है. मुझे अब भी याद है कि वे हमारी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था और हम इस मौके पर अपने बिछड़े साथी को याद करेंगे.'
लैंगर ने कहा कि एडीलेड ओवल के ड्रेसिंग रूम में ह्यूज की खूबसूरत तस्वीर लगी है और बायें हाथ का ये बल्लेबाज हमेशा उनकी यादों में रहेगा.
उन्होंने कहा, 'यहां पिछले टी20 मैच (श्रीलंका के खिलाफ) के बाद हम ड्रेसिंग में एक साथ इक्कठा हुए, जहां ह्यूज की खूबसूरत तस्वीर है. हमने यहां अपने बिछड़े हुए दोस्त को श्रद्धांजलि दी थी. हम जब भी उस ड्रेसिंग रूम में जाते है ऐसा ही करते हैं.'