कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बताया है कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन के बीच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना है. पूर्व ऑलराउंडर मैथ्यूज ने 2014 में खेले गए टी20 विश्व कप में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही उन्होंने 2011 विश्व कप, 2009 वर्ल्ड टी-20 और 2012 वर्ल्ड टी-20 में भी उन्होंने प्रदर्शन दिया था.
इस वक्तविराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. साथ ही रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं. स्मिथ को छोड़ कर कोहली, रूट और केन अपने-अपने देशों के कप्तान हैं. मैख्यूज ने इन सभी बल्लेबाजों के खिलाफ मैच खेले हैं. उन्होंने इन चारों बल्लेबाजों में से विराट कोहली को बेस्ट बल्लेबाज बताया. उनका कहना है कि कोहली सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज हैं.
मैथ्यूज ने कहा, "मैं विराट कोहली को चुनूंगा क्योंकि वो संगकारा के बाद सबसे कंसिस्टेंट हैं." 2011 विश्व कप का फाइनल मैच के बारे में भी बात की थी.
यह भी पढ़ें- एंजेलो मैथ्यूज ने याद किया 2011 WC का फाइनल, कहा- हमारे पास 20-30 रन कम थे
फाइनल को याद करते हुए मैथ्यूज ने कहा, "मुझे अभी भी लगता है कि अगर हमने 320 रन बनाए होते तो हमारे लिए अच्छा होता. भारत विकेट्स फ्लैट होते हैं जो बल्लेबाजों के लिए अच्छा है, उनको रोकना मुश्किल था. भारत के लिए पास शानदार बैटिंग लाइन अप थी."मैथ्यूज ने आगे कहा, "हमारे पास 20-30 रनों की कमी हो गई थी. हम जीत सकते थे लेकिन गंभीर और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. फिर एमएन धोनी आए और फिनिश कर के गए. कुल मिल कर ये अच्छा गेम था."