ETV Bharat / sports

जानिए क्या है दक्षिण अफ्रीका में खेला जाने वाला 3TC फॉर्मेट ? - All you need to know about 3TC format

दक्षिण अफ्रीका में 3TC (3 टीम क्रिकेट) सोलिडारिटी कप की घोषणा की है. इस कप का आयोजन नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे के दिन सेंचुरियन में किया जा रहा है.

Quinton de kock
Quinton de kock
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:59 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ट्विटर के जरिए घोषणा की है कि 18 जुलाई 2020 को साउथ अफ्रीका क्रिकेट एक अलग फॉर्मेट का क्रिकेट खेलेंगे. जैसा क्रिकेट आज तक न तो खेला गया है और न ही देखा गया है. इस नए फॉर्मेट के साथ दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से हुए नुकसान के बाद क्रिकेट की वापसी भी हुई है.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में 3TC (3 टीम क्रिकेट) सोलिडारिटी कप की घोषणा की है. इस कप का आयोजन नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे के दिन सेंचुरियन में किया जा रहा है.

देखिए वीडियो

कैसा होगा फॉमेट ?

इस नए फॉमेट में दो नहीं बल्कि एक मैच में तीन टीमें खेलेंगी. जिसमें 18 ओवरों के बाद 1 ब्रेक लिया जाएगा. ये एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि सिर्फ एक मैच है. हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे. कुल 36 ओवर फेंके जाएंगे. हर एक टीम को 12 ओवर खेलने के लिए मिलेंगे जो 6 ओवरों में बट जाएंगे. एक टीम पहले हाफ में एक विपक्षी टीम के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरे से दूसरे हाफ में.

आधिकारिक कानून

1. पहले हाफ में टीम बल्लेबाजी से गेंदबाजी और फिर डगआउट में जाकर बैठेगी. जिसका फैसला ड्रॉ से किया जाएगा.

2. दूसरे हाफ में जिस टीम के रन सबसे ज्यादा होंगे वो पहले बल्लेबाजी करेगी और स्कोर टाई होने पर पहले हाफ का ऑर्डर पलट दिया जाएगा.

3. 7वें विकेट के गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वो सिर्फ इवेन नंबर में ही रन बना सकता है. हालांकि अगर 7 वां विकेट पहली ही इनिंग में गिर गया तो 8 वां बल्लेबाज अकेला नहीं खेल सकता है. इस रूल के इस्तेमाल के लिए टीम को दूसरी इंनिंग तक 6 नंबर के बल्लेबाज के साथ जाना ही होगा. अगर टीम का 7वां विकेट पहली ही इनिंग में गिर जाता है तो बाकि की इनिंग को छोड़ना होगा.

4. हर गेंदबाजी टीम को एक नई गेंद मिलेगी जिसे उन्हें पूरे 12 ओवरों तक दोनों विपक्षी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल करना होगा.

5. हर गेंदबाज को तीन ओवर फेंकने को दिए जाएंगे. 7वें बल्लेबाज के आउट होने के बाद बचे हुए ओवर को डॉट बॉल के सहारे खत्म किया जाएगा.

6. इस मैच में वाइड, बॉउंसर और नो-बॉल का रूल स्टैंडर्ड क्रिकेट की तरह ही रखा गया है.

7. इस मैच को मौसम के अनुसार छोटा भी किया जा सकता है.

8. इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम को गोल्ड, दूसरे नंबर की टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर की टीम को ब्रॉंज मिलेगा. अगर दो टीमों का योग टाई होता है तो उन्में सुपर ओवर से फैसला लिया जाएगा और तीनों टीमों का स्कोर टाई होता है तो गोल्ड शेयर होगा.

kagiso rabada
कगिसो रबाडा

टीमें:

मिस्टर डी फूड काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बियूरन हेंड्रिक, एनरिच नॉर्टेजे. कोच: वांडिले गावु.

आउटश्यूरेंस किंग्फीशर्स: हेंरीक क्लासीन (कप्तान) रिजा हेंड्रिकस, जानेमन मलाल, फाफ डु प्लेसी, जीराल्ड कोइंड्सी, ग्लीटन स्टरमन, तबरेज शाम्सी. थांडो एनटिनी कोच: मिग्नोन डु प्रीज़.

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एइडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिएने, एंडिले फेहक्कलुकवे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी। कोच: जेफ्री टोयाना.

हैदराबाद: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में ट्विटर के जरिए घोषणा की है कि 18 जुलाई 2020 को साउथ अफ्रीका क्रिकेट एक अलग फॉर्मेट का क्रिकेट खेलेंगे. जैसा क्रिकेट आज तक न तो खेला गया है और न ही देखा गया है. इस नए फॉर्मेट के साथ दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से हुए नुकसान के बाद क्रिकेट की वापसी भी हुई है.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में 3TC (3 टीम क्रिकेट) सोलिडारिटी कप की घोषणा की है. इस कप का आयोजन नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे के दिन सेंचुरियन में किया जा रहा है.

देखिए वीडियो

कैसा होगा फॉमेट ?

इस नए फॉमेट में दो नहीं बल्कि एक मैच में तीन टीमें खेलेंगी. जिसमें 18 ओवरों के बाद 1 ब्रेक लिया जाएगा. ये एक टूर्नामेंट नहीं है बल्कि सिर्फ एक मैच है. हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे. कुल 36 ओवर फेंके जाएंगे. हर एक टीम को 12 ओवर खेलने के लिए मिलेंगे जो 6 ओवरों में बट जाएंगे. एक टीम पहले हाफ में एक विपक्षी टीम के खिलाफ खेलेगी वहीं दूसरे से दूसरे हाफ में.

आधिकारिक कानून

1. पहले हाफ में टीम बल्लेबाजी से गेंदबाजी और फिर डगआउट में जाकर बैठेगी. जिसका फैसला ड्रॉ से किया जाएगा.

2. दूसरे हाफ में जिस टीम के रन सबसे ज्यादा होंगे वो पहले बल्लेबाजी करेगी और स्कोर टाई होने पर पहले हाफ का ऑर्डर पलट दिया जाएगा.

3. 7वें विकेट के गिरने के बाद 8वां बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी कर सकता है लेकिन वो सिर्फ इवेन नंबर में ही रन बना सकता है. हालांकि अगर 7 वां विकेट पहली ही इनिंग में गिर गया तो 8 वां बल्लेबाज अकेला नहीं खेल सकता है. इस रूल के इस्तेमाल के लिए टीम को दूसरी इंनिंग तक 6 नंबर के बल्लेबाज के साथ जाना ही होगा. अगर टीम का 7वां विकेट पहली ही इनिंग में गिर जाता है तो बाकि की इनिंग को छोड़ना होगा.

4. हर गेंदबाजी टीम को एक नई गेंद मिलेगी जिसे उन्हें पूरे 12 ओवरों तक दोनों विपक्षी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल करना होगा.

5. हर गेंदबाज को तीन ओवर फेंकने को दिए जाएंगे. 7वें बल्लेबाज के आउट होने के बाद बचे हुए ओवर को डॉट बॉल के सहारे खत्म किया जाएगा.

6. इस मैच में वाइड, बॉउंसर और नो-बॉल का रूल स्टैंडर्ड क्रिकेट की तरह ही रखा गया है.

7. इस मैच को मौसम के अनुसार छोटा भी किया जा सकता है.

8. इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम को गोल्ड, दूसरे नंबर की टीम को सिल्वर और तीसरे नंबर की टीम को ब्रॉंज मिलेगा. अगर दो टीमों का योग टाई होता है तो उन्में सुपर ओवर से फैसला लिया जाएगा और तीनों टीमों का स्कोर टाई होता है तो गोल्ड शेयर होगा.

kagiso rabada
कगिसो रबाडा

टीमें:

मिस्टर डी फूड काइट्स: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बियूरन हेंड्रिक, एनरिच नॉर्टेजे. कोच: वांडिले गावु.

आउटश्यूरेंस किंग्फीशर्स: हेंरीक क्लासीन (कप्तान) रिजा हेंड्रिकस, जानेमन मलाल, फाफ डु प्लेसी, जीराल्ड कोइंड्सी, ग्लीटन स्टरमन, तबरेज शाम्सी. थांडो एनटिनी कोच: मिग्नोन डु प्रीज़.

टैकलियट ईगल्स: एबी डीविलियर्स (कप्तान), एइडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिएने, एंडिले फेहक्कलुकवे, ब्योर्न फोर्टुइन, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी। कोच: जेफ्री टोयाना.

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.