लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर रिंग रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. ये इस हादसे में आरसीबी के खिलाड़ी अक्षदीप नाथ भी थे. कहा जा रहा है कि नाथ की कार ने तेज रफ्तार के कारण दो अन्य कारों को टक्कर मार दी.
गौरतलब है कि क्रिकेटर अक्षदीप नाथ की फोर्ड मस्टैंग कार का एक्सिडेंट हुआ. हालांकि क्रिकेटर को कोई चोट नहीं पहुंची लेकिन कार की क्षति हो गई. फिर ये मामला गाजीपुर थाने भी पहुंचा, वहां तीनों पक्ष में सुलह हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षदीप खुद अपनी फोर्ड मस्टैंग कार चला रहे थे. और उनकी कार ने ही दो अन्य कारों को टक्कर मारी और फिर पुल के डिवाइर से टकरा गई और रुक गई.
गौरतलब है कि, टेढ़ी पुलिस में रहने वाले अक्षदीप मस्टैंग जीटी कार चला रहे थे. देर रात वे मारुति कार और हुंडई कार से टकरा गए और उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई. एक कार में लक्ष्मणपुरी के रहने वाले अनुराग मिश्र सवार थे. उन्होंने बताया, "पुल से उतरने के दौरान पीछे से एक गाड़ी ने उन्हें तेज टक्कर मारी. इसके बाद वो कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई. लोगों की मदद से कार में सवार 5 लोग बाहर निकाले गए. इसमें क्रिकेटर अक्षदीप और उनके दोस्त शामिल थे."
फिर अक्षदीप और उसके साथियों को पुलिस थाने ले गई. वहीं, इस मामले में अनुराग ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी. पुलिस के अनुसार, तीनों पक्षों ने देर रात समझौता कर लिया, किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई थी.
एसीपी गाजीपुर अमित कुमार राय ने, "तीन पक्ष थाने आए थे. इनकी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं. इन्होंने आपस में समझौता कर लिया है."