हैदराबाद : आईपीएल 2020 का आधा पड़ाव खत्म हो गया है. सभी टीमें सात-सात मुकाबले खेल चुकी हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब अंकतालिका में सबसे नीचे हैं. आधा पड़ाव खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ में कौन जगह बनाएगा इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने प्लेऑफ के लिए अपनी फेवरेट टीमों का नाम बताया है. इस लिस्ट में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं है. बैंगलोर की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.
अजीत अगरकर के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक की दो सर्वश्रेष्ठ टीम रही हैं. मुंबई और दिल्ली, अंकतालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें हैं दोनों के पास सात मैचों से 10 अंक हैं. अगरकर ने कहा कि उनकी राय में, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स निश्चित रूप से प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करेंगे. चौथे स्थान के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
अगरकर ने कहा, "ये टूर्नामेंट काफी करीबी रहा है. काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन स्पष्ट तौर पर फॉर्म और खिलाड़ियों के हिसाब से मुंबई और दिल्ली सर्वश्रेष्ठ टीम दिखाई दे रही हैं. मेरी राय में सीएसके के खिलाफ जीत से कोलकाता को फायदा मिलेगा. मेरे हिसाब से प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने वाली वो तीसरी टीम होगी. मुझे लगता है कि चौथे स्थान के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर होगी. टूर्नामेंट की शुरुआत में मैं मानता था कि सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाएगी, लेकिन फिलहाल, ये दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती दिख रही हैं. दोनों टीमें चेन्नई से बेहतर दिखी हैं."