डबलिन: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होनी थी लेकिन अब सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है.
सीरीज के तीन मैच शेख जाएद स्टेडियम में 18, 21 और 23 जनवरी को खेले जाने थे लेकिन अब यह मैच 21, 24 और 26 जनवरी को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचार्ड होल्डस्वर्थ ने कहा है कि वह नए कार्यक्रम को लेकर तैयार हैं.
-
The three-match ODI Series between Afghanistan and @Irelandcricket is scheduled to be played on 21st, 24th and 26th January 2021 at Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium.#AFGvIRE pic.twitter.com/7p6hp4Mo9e
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The three-match ODI Series between Afghanistan and @Irelandcricket is scheduled to be played on 21st, 24th and 26th January 2021 at Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium.#AFGvIRE pic.twitter.com/7p6hp4Mo9e
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2021The three-match ODI Series between Afghanistan and @Irelandcricket is scheduled to be played on 21st, 24th and 26th January 2021 at Abu Dhabi's Sheikh Zayed Cricket Stadium.#AFGvIRE pic.twitter.com/7p6hp4Mo9e
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2021
हार्दिक पांड्या ने शुरु की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
होल्डस्वर्थ ने बुधवार को कहा, "हमने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के टूर को विस्तार देने की अपील को मान लिया है. हम समझते हैं कि अफगानिस्तान टीम के देर से आने और उनकी क्वारंटीन स्थिति को देखते हुए पुराना कार्यक्रम संभव नहीं हो सकेगा."
उन्होंने कहा, "हम विश्व कप सुपर सीरीज को ध्यान में रखते हुए एक शानदार सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इससे पहले हमारा ध्यान यूएई के साथ होने वाली चार मैचों की वनडे सीरीज पर है."
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और आयरलैंड के बीच चार वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है.