लंदन : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के उस वक्त होश उड़ गए जब वॉर्नर के बल्ले से गेंद जा कर टीम के गेंदबाज जयकिशन प्लाहा के सिर पर लग गई थी. ये घटना शनिवार को लंदन के द ओवल में चल रहे नेट प्रैक्टिस की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयकिशन प्लाहा के स्कैन हो चुके हैं और वो अब ठीक हैं.
![जयकिशन को चोट लगने के बाद परेशान होते हुए डेविड वॉर्नर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3511298_david-warner-was-shaken-up-by-the-incident-during-australias-practice-session-at-the-oval-ahead-of-india-match_twitter.jpg)
यह भी पढ़ें- Confirmed! इस टूर्नामेंट के बाद फाफ क्रिकेट को कहेंगे अलविदा, खुद किया खुलासा
आईसीसी से वेन्यू मैनेजर माइकल गिबसन ने कहा,"नेट बॉलर को तुरंत अस्पताल ले गए थे क्योंकि चोट सिर पर लगी थी. वो होश में था और उसको जब ले जा रहे थे तब वो मुस्कुरा रहा था."