गुरुग्राम : गुरुग्राम के डीएल एफ फेज-1 में उनकी गाड़ी को पीने के पानी से धोया जा रहा था जिस कारण (MCG) गुरुग्राम नगर निगम ने उनकी गाड़ी का चालान कर दिया.
बता दें कि बीते बुधवार को गुरुग्राम डीएलएफ फेस वन में कोहली के घर के बाहर उनके घरेलू सहायक पीने के पानी से बीएमडब्ल्यू कार की सफाई कर रहे थे. निगम के अधिकारियों ने कोहली की गाड़ी के नाम 500 रूपये का चालान कर दिया.
दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां हैं कोहली के पास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली के घर में दो एसयूवी समेत 6-7 गाड़ियां है जिसकी धुलाई में करीब एक हज़ार लीटर पानी की बर्बादी होता है. इसकी शिकायत निगम को पहले भी कई बार मिल चुकी थी. भीषण गर्मी के बीच साइबर सिटी का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच गया है जिसके कारण जल संकट भी एक सबसे बड़ी समस्या बनकर प्रशासन के लिए सामने खड़ा है.
धोनी के घर में हुई चोरी में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुर्माना भी भरा
ऐसे में प्रशासन भी पानी की बर्बादी पर पूरा ध्यान दे रहा है. ऐसे में जंहा पूरा शहर पानी की किल्लत से परेशान है वहीं इस तरह की घटनाओं से आमजन को गुस्सा आना लाजमी है. जब कोहली के सहायक ने पीने के पानी से गाड़ी धोते हुए देखा तो 500 रूपये का चालान कर दिया और उसने तुरंत चालान के लिए 500 रूपये दे भी दिया.