ETV Bharat / sports

क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बिल भर रहा है BCCI: CA

ऐसी अफवाहें थी कि CA मालदीव से यहां पहुंचे अपने खिलाड़ियों के खर्चों का भुगतान कर रहा है. लेकिन अब CA के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि BCCI अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

cricket australia clears the cloud over maldives quarantine expenses, says BCCI paid all the bills
cricket australia clears the cloud over maldives quarantine expenses, says BCCI paid all the bills
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:13 PM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि आईपीएल 2021 में शामिल रहे और यहां स्वदेश पहुंचने के बाद क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलिया के 40 क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ के बिल का भुगतान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर रहा है.

ऐसी अफवाहें थी कि CA मालदीव से यहां पहुंचे अपने खिलाड़ियों के खर्चों का भुगतान कर रहा है. लेकिन अब CA के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि BCCI अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

हॉकले ने एक मीडिया हाउस से कहा, "BCCI ने शुरूआत में ही प्रतिबद्धता जताई थी कि वे सुरक्षित और जल्द से जल्द स्वदेश लौटेंगे. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया. उन्होंने अपना वादा पूरा किया और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए."

हॉकले ने साथ ही यह भी कहा कि फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित होने के बाद CA ने उस सीरीज के लिए फिर से कार्यक्रम तय करने को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ बात की है.

उन्होंने कहा, "हम लगातार CSA के साथ संपर्क में हैं. उस दौरे को लेकर फिर से कार्यक्रम तय करने के लिए हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि आईपीएल 2021 में शामिल रहे और यहां स्वदेश पहुंचने के बाद क्वारंटीन में रह रहे ऑस्ट्रेलिया के 40 क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ के बिल का भुगतान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर रहा है.

ऐसी अफवाहें थी कि CA मालदीव से यहां पहुंचे अपने खिलाड़ियों के खर्चों का भुगतान कर रहा है. लेकिन अब CA के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि BCCI अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

हॉकले ने एक मीडिया हाउस से कहा, "BCCI ने शुरूआत में ही प्रतिबद्धता जताई थी कि वे सुरक्षित और जल्द से जल्द स्वदेश लौटेंगे. हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने शानदार काम किया. उन्होंने अपना वादा पूरा किया और हमें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए."

हॉकले ने साथ ही यह भी कहा कि फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित होने के बाद CA ने उस सीरीज के लिए फिर से कार्यक्रम तय करने को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ बात की है.

उन्होंने कहा, "हम लगातार CSA के साथ संपर्क में हैं. उस दौरे को लेकर फिर से कार्यक्रम तय करने के लिए हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.