ETV Bharat / sports

ODI World Cup 2023 Qualifiers : वेस्टइंडीज कप्तान शाई होप ने खिलाड़ियों के रवैये पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा? - स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया

West Indies fail to Qualify for ODI World Cup 2023 : वेस्टइंडीज टीम वनडे वर्ल्डकप 2023 से बाहर हो गई. ऐसा 48 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है कि विंडीज टीम वनडे वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होगी. इसके बाद विंडीज कप्तान शाई होप का अपने ही खिलाड़ियों पर गुस्सा फूट पड़ा जानें फिर क्या हुआ?

ODI World Cup 2023 Qualifiers
ODI World Cup 2023 Qualifiers
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Jul 2, 2023, 3:23 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 क्वालीफायर्स मुकाबले में वेस्टइंडीज अपने खराब प्रदर्शन के चलते क्वालीफाई नहीं कर पाई. शनिवार 1 जुलाई को वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करने की रेस से वेस्टइंडीज टीम बाहर हो गई. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का दर्द छलक उठा. शाई होप ने टीम के वर्ल्ड टूर्नामेंट से बाहर होने का ठीकरा अपने खिलाड़ियों पर फोड़ा है. शाई होप ने वेस्टइंडीज टीम प्लेयर्स के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाए हैं.

दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी, जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी. शनिवार 1 जुलाई को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट की हार के बाद कैरेबियाई टीम विश्वकप से क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया. शाई होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता. हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया. यह वास्तव में रवैये की बात है. हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया. मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण रवैये की बात है कैच छूट जाते हैं. खराब क्षेत्ररक्षण होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है'.

होप ने कहा कि टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी. हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरु करने के बारे में देखने की जरूरत है. हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी. वेस्टइंडीज के दो और मैच बचे हैं. लेकिन इनका नतीजा मायने नहीं रखेगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 क्वालीफायर्स मुकाबले में वेस्टइंडीज अपने खराब प्रदर्शन के चलते क्वालीफाई नहीं कर पाई. शनिवार 1 जुलाई को वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करने की रेस से वेस्टइंडीज टीम बाहर हो गई. इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का दर्द छलक उठा. शाई होप ने टीम के वर्ल्ड टूर्नामेंट से बाहर होने का ठीकरा अपने खिलाड़ियों पर फोड़ा है. शाई होप ने वेस्टइंडीज टीम प्लेयर्स के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाए हैं.

दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन टीम वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी, जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी. शनिवार 1 जुलाई को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट की हार के बाद कैरेबियाई टीम विश्वकप से क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया. शाई होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता. हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया. यह वास्तव में रवैये की बात है. हमने हर बार अपना शत प्रतिशत नहीं दिया, हमने ऐसा सिर्फ टुकड़ों में किया. मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण रवैये की बात है कैच छूट जाते हैं. खराब क्षेत्ररक्षण होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा होता है'.

होप ने कहा कि टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी. हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरु करने के बारे में देखने की जरूरत है. हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी. वेस्टइंडीज के दो और मैच बचे हैं. लेकिन इनका नतीजा मायने नहीं रखेगा.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 2, 2023, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.