नई दिल्ली : गुजरात जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण विमेंस प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. मूनी का गौरमौजूदगी में गुजरात जायंट्स ने स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है वहीं एश्ले गार्डनर को उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मूनी का घुटना मुड़ गया था. वो रिटायर्ड हर्ट होकर बीच मैच से ही पवैलियन लौट गईं थी. गुजरात ने मूनी के स्थान पर साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को अपनी टीम में शामिल किया है.
-
🚨 Beth Mooney has been ruled out of the inaugural season of the Women’s Premier League due to an injury. Laura Wolvaardt has been drafted in as her replacement.#WPL2023 #GujaratGiants #AdaniSportsline #Adani
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨 Beth Mooney has been ruled out of the inaugural season of the Women’s Premier League due to an injury. Laura Wolvaardt has been drafted in as her replacement.#WPL2023 #GujaratGiants #AdaniSportsline #Adani
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 9, 2023🚨 Beth Mooney has been ruled out of the inaugural season of the Women’s Premier League due to an injury. Laura Wolvaardt has been drafted in as her replacement.#WPL2023 #GujaratGiants #AdaniSportsline #Adani
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 9, 2023
गुजरात ने मूनी को 2 करोड़ में खरीदा था
आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को ऑक्शन में 2 करोड़ रुपयों में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने मूनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन पहले ही मैच में मूनी चोटिल हो गईं. उसके बाद गुजरात की टीम ने दिल्ली और बैंगलोर के खिलाफ दो मैच खेलें, जिसमें टीम की कप्तानी स्नेह राणा ने की थी. अपने पहले मैच में गुजरात को मुंबई ने करारी शिकस्त दी थी और 143 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मैच में दिल्ली ने उसे हराया था. हालांकि बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात ने आरसीबी को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला.
गुरुवार को फ्रेंचाइजी ने एक मीडिया रिलीज करते हुए जानकारी दी की कप्तान चोट के कारण विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह अब स्नेह राणा टीम की कप्तानी करेंगी और गार्डनर टीम की उपकप्तान होंगी. बता दें कि गुजरात जायंट्स का अगला मैच मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 9 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.