ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका से मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने फ्लडलाइट में किया अभ्यास, गेंदबाजों ने किया आराम

Team India Practice Session: ईडन गार्डन्स में रविवार को भारत का मुकाबल चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस महामुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By PTI

Published : Nov 4, 2023, 11:05 PM IST

कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमें शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस महामुकाबले से पहले भारत के बल्लेबाजों ने शनिवार शाम को मैदान पर जमकर पसीना बहाया है.

कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच से पहले ईडन गार्डन पर फ्लडलाइट में अभ्यास किया जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे तीनों तेज गेंदबाज अभ्यास के लिये नहीं आये.

भारतीय टीम ने शाम को दो घंटे अभ्यास किया जिसमें फोकस बल्लेबाजी पर ही था. हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिये. वहीं, केशव महाराज की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिये सूर्यकुमार यादव भी काफी समय तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिये.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा और कल अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले विराट कोहली भी बल्लेबाजी के लिये उतरे.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव अभ्यास के लिये नहीं आये थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी दोपहर में करीब ढाई घंटे तक अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें -

कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लीग मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमें शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. इस महामुकाबले से पहले भारत के बल्लेबाजों ने शनिवार शाम को मैदान पर जमकर पसीना बहाया है.

कप्तान रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच से पहले ईडन गार्डन पर फ्लडलाइट में अभ्यास किया जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे तीनों तेज गेंदबाज अभ्यास के लिये नहीं आये.

भारतीय टीम ने शाम को दो घंटे अभ्यास किया जिसमें फोकस बल्लेबाजी पर ही था. हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दिये. वहीं, केशव महाराज की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिये सूर्यकुमार यादव भी काफी समय तक बल्लेबाजी करते दिखाई दिये.

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ की मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा और कल अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले विराट कोहली भी बल्लेबाजी के लिये उतरे.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव अभ्यास के लिये नहीं आये थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने भी दोपहर में करीब ढाई घंटे तक अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.