नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयन समिति के एक पद के लिए आवेदन मांगा हैं. बीसीसीआई ने आवेदन की एक पोस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी की है. उसमें बीसीसीआई ने चयनकर्ता के पद के लिए जो घोषणा की है उसमें उन्होंने मानदंड भी रखे हैं. उसमें कहा गया है कि इस पद के आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम सात टेस्ट मैचों का अनुभव हो. 30 या उससे ज्यादा प्रथम श्रेणी के मैच खेले हों. 10 एक दिवसीय मैच और 20 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हों.
साथ ही बीसीसीआई ने अपने मानदंडो में लिखा है कि आवेदनकर्ता ने कम से कम पांच साल पहले संन्यास ले लिया हो. इसमें कहा गया है कोई भी व्यक्ति जो क्रिकेट की किसी भी समिति का सदस्य नही रहा है. कुल पांच वर्षों तक बीसीसीआई का सदस्य बनने का पात्र होगा.
इसके अलावा बीसीसीआई के आवेदन फॉर्म के अनुसार आवेदनकर्ता के पास यह स्किल भी होनी चाहिए
निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सबसे बेहतरीन टीम को चयिनत करें.
• सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की तैयार करें.
• टीम के लिए आवश्यकता पड़ने पर टीम मीटिंग में भाग भी लें.
• घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने के लिए यात्रा करें
• बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को संबंधित टीम के प्रदर्शन की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करना और प्रदान करना
तिमाही आधार पर.
• बीसीसीआई द्वारा निर्देश दिए जाने पर टीम का चयन करने पर मीडिया को भी संबोधित करें
• क्रिकेट के तीमों फॉर्मेट में टीम के लिए कप्तान नियुक्त करें
• बीसीसीआई के नियमों और विनियमों का पालन करें