चामराजनगर (कर्नाटक) : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली करारी हार को लेकर अपनी खुलकर राय दी है. बिन्नी ने इस महामुकाबले में भारत की हार के कारण भी बताए हैं. उन्होंने कहा है कि 'अलग माहौल में क्रिकेट खेलते समय पिच को समझना मुश्किल हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के दौरान पहले दिन भारत अच्छा नहीं खेल पाया, टीम चयन में भी एक छोटी सी गलती हुई. नहीं तो हम वह मैच जीत जाते.'
आईपीएल के बारे में बात करते हुए बिन्नी ने कहा, 'आईपीएल मैचों से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों तक कोई समस्या नहीं है. टी20, वनडे और टेस्ट मैचों में काफी अंतर होता है. हमें टेस्ट क्रिकेट को कभी नहीं भूलना चाहिए. क्रिकेट का भविष्य टेस्ट प्रारूप में है. आईपीएल दर्शकों के मनोरंजन के लिए खेला जाता है. चाहे टी20 हो, वनडे हो या टेस्ट, खिलाड़ियों को हर चीज में सामंजस्य बिठाना चाहिए. तभी वे बेहतर खिलाड़ी बनेंगे'.
दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष शुक्रवार को चामराजनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने मैसूर रोड स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम से महिंद्रा कंपनी का एक ट्रैक्टर खरीदा. उन्होंने इस दौरान ही WTC फाइनल को लेकर बयान दिया. इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि, 'हमारे पूर्वज किसान नहीं थे, लेकिन मैंने हाल ही में कृषि के जुनून के साथ चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट के पास जमीन का एक प्लॉट खरीदा. मैंने चामराजनगर में स्थित एक ट्रैक्टर शोरूम से कृषि गतिविधि के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा है'.
इस बीच शोरूम के मालिक ने खुशी जताई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने हमारे शोरूम से एक ट्रैक्टर खरीदा. महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी के स्टेट हेड अरविंद पांडे और मौलिक ठक्कर ने रोजर बिन्नी को नए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी.