नई दिल्ली : महिला आईपीएल की पांच टीमों की 25 जनवरी को नीलामी होने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को करीब 4 हजार करोड़ रुपयों की कमाई होने की संभावना बनी हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, WIPL टीमों की बंद बोली नीलामी प्रक्रिया में हरेक टीम के 500 से 600 करोड़ रुपयों में बिकने की उम्मीद जताई जा रही है. टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, महिला टीम खरीदने के लिए कंपनी की नेट वर्थ एक हजार करोड़ रुपये होनी चाहिए. बीसीसीआई 5 महिला IPL टीमों की नीलामी करा रहा है. देश जाने माने टॉप बिजनेस घराने इसके लिए बुधवार को बोली लगाने के लिए तैयार हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि BCCI इन पांच टीमों की नीलामी के बाद 4 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई करेगा. इससे पहले वायाकॉम18 पांच साल के लिए महिला IPL टीमों के मीडिया अधिकार हासिल किए थे. 951 करोड़ रुपयों में वायाकॉम ने यह नीलामी अपने नाम की थी, जो प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये के बराबर बताई जा रही है. BCCI सचिन जय शाह ने इसकी जानकारी 16 जनवरी को ट्वीटर पर शेयर की थी. टीमों के पास पहले सीजन के लिए अपना स्क्वॉड बनाने के चलते 12 करोड़ का ऑक्शन पर्स उपलब्ध होगा. बीसीसीआई ने बोली दस्तावेज में बताया था कि स्क्वॉड का साइज 15 से 18 के बीच रहेगा. वहीं, हर एक स्क्वॉड में 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
इन टीमों की नीलामी की होड़ में अडानी, कोटक, हल्दीराम सहित मुंबई, राजस्थान, दिल्ली और कोलकाता जैसी कंपनियां शामिल होंगी. मार्च में महिला आईपीएल खेले जाने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, इस टूर्नामेंट छह टीमों के साथ पहले सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे. ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि मेन्स आईपीएल से पहले WIPL का फाइनल मैच खेला जाएगा. मुंबई में पहले सीजन के आईपीएल की के सारे मैच आयोजित किए जा सकते हैं. बतादें, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ऐसा तीसरा देश होगा जो महिला फ्रेंचाइजी लीग शुरू करने जा रहा है. इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के विमेंस बिग-बैश की शुरूआत हुई थी, जबकि इंग्लैंड में 2022 में विमेंस द हंड्रेंड लीग शुरूआत हुई थी.
पढ़ें- WIPL Team Auction : आज होगी टीमों की नीलामी, 5 फ्रेंचाइजी के लिए 17 कंपनियां लगाएंगी दांव