नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग 2023 (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा की कर दी है. लीग का पहला मुकाबला 4 मैच 2023 को मुंबई और गुजरात के बीच वाई पाटिल क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. देश में होने जा रहे पहले महिला प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को 87 खिलाड़ियों की नीलामी कर ली गई है.
![Womens Premier League 2023 Womens Premier League 2023 schedule महिला प्रीमियर लीग WPL डब्ल्यूपीएल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17753486_wpl-sch.jpg)
डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले सीजन में 22 मैच खेले जाएंगे. 23 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में लीग राउंड में 20 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इन मैचों की मेजबानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल क्रिकेट अकादमी करेंगे.
-
𝟎𝟒.𝟎𝟑.𝟐𝟑, 𝟕:𝟑𝟎 𝐏𝐌
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Gujarat Giants vs Mumbai Indians - don’t be late for history. 🥰#WPL2023 #MumbaiIndians #OneFamily https://t.co/ctvkBTQgNA
">𝟎𝟒.𝟎𝟑.𝟐𝟑, 𝟕:𝟑𝟎 𝐏𝐌
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2023
Gujarat Giants vs Mumbai Indians - don’t be late for history. 🥰#WPL2023 #MumbaiIndians #OneFamily https://t.co/ctvkBTQgNA𝟎𝟒.𝟎𝟑.𝟐𝟑, 𝟕:𝟑𝟎 𝐏𝐌
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2023
Gujarat Giants vs Mumbai Indians - don’t be late for history. 🥰#WPL2023 #MumbaiIndians #OneFamily https://t.co/ctvkBTQgNA
लीग राउंड के दौरान चार डबल हेडर मुकाबले खेले भी जाएंगे. यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर वाले दिन पहले मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे होगी, जबकि दूसरे मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी.
महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Ranking : पाक के खिलाफ विनर पारी खेलने पर रॉड्रिग्स-घोष को रैंकिंग में बढ़त, मंधाना नंबर तीन पर बरकरार
महिला प्रीमियर लीग के नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों को ही चुना जा सका, जिनमें 30 विदेशी महिला खिलाड़ी शामिल थीं. इस दौरान सर्वाधिक महंगी बिकने वाली तीन भारतीय खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा व जेमिमा रोड्रिग्स शामिल रहीं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डनर, नेट साइवर-ब्रंट व बेथ मूनी का नाम शामिल है.