मुंबई: भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का 36वां अध्यक्ष चुना गया. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बिन्नी को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में निर्विरोध चुना गया. जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया.
-
Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
— ANI (@ANI) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File Pic) pic.twitter.com/Tndldfc2el
">Former India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
— ANI (@ANI) October 18, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/Tndldfc2elFormer India cricketer Roger Binny appointed as the next BCCI President taking over from Sourav Ganguly.
— ANI (@ANI) October 18, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/Tndldfc2el
इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं. भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई. आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें: Exclusive: सौरव गांगुली फिर कैब अध्यक्ष बनने को तैयार
एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे. आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई. आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है.
पीटीआई-भाषा