ETV Bharat / sports

BCCI AGM 2022: भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

रोजर बिन्नी (Roger Binny) मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं. वो सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जगह लेंगे जो हाल ही में अध्यक्ष पद से हटे हैं.

BCCI AGM  BCCI AGM start  new bcci chief  Roger Binny  ipl auction  Sourav Ganguly  बीसीसीआई  एजीएम  बीसीसीआई एजीएम शुरू  बीसीसीआई के नए प्रमुख  रोजर बिन्नी  आईपीएल नीलामी  सौरव गांगुली
BCCI AGM 2022
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:23 PM IST

मुंबई: भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का 36वां अध्यक्ष चुना गया. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बिन्नी को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में निर्विरोध चुना गया. जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया.

इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं. भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई. आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Exclusive: सौरव गांगुली फिर कैब अध्यक्ष बनने को तैयार

एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे. आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई. आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है.

पीटीआई-भाषा

मुंबई: भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का 36वां अध्यक्ष चुना गया. वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बिन्नी को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में निर्विरोध चुना गया. जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया.

इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं. भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई. आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Exclusive: सौरव गांगुली फिर कैब अध्यक्ष बनने को तैयार

एजीएम में हिस्सा लेने वाले एक राज्य इकाई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, जहां तक आईसीसी में भारत के प्रतिनिधित्व का सवाल है तो इस पर फैसला पदाधिकारी करेंगे. आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। सिर्फ एजेंडे में शामिल मामलों पर चर्चा की गई. आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की समय सीमा 20 अक्टूबर है और बीसीसीआई के इस पद के लिए अपने उम्मीदवार को नामित करने की संभावना बेहद कम है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.