धर्मशाला: शनिवार को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है. जहां बारिश ने कुछ अभ्यास मुकाबलों में खलल डाला है, वहीं धर्मशाला की बात करें तो फिलहाल बारिश कोई खलल नहीं डाल पाएगी. मौसम विभाग ने धर्मशाला में कल खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश का खलल ना पड़ने से दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे. पूरा दिन धूप खिली रहने से दर्शक धौलाधार की पहाड़ियों को भी निहार सकेंगे. उधर, मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि शनिवार को धर्मशाला में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में बारिश खलल नहीं डालेगी और धूप खिली रहेगी.
7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पूर्व एचपीसीए द्वारा मैच के सफल आयोजन को लेकर स्टेडियम में कन्या पूजन किया जाएगा. आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के 5 मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए द्वारा इंद्रु नाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की जा चुकी है. ऐसे में मान्यता के अनुसार इस बार मैचों पर क्षेत्र के पीठासीन इंद्रु नाग देवता का आशीर्वाद बना रहेगा.
कौन हैं इंद्रु नाग देवता?: श्री इंद्रु नाग देवता बारिश के देवता माने जाते हैं. भगवान श्री इंद्रु नाग का मंदिर धर्मशाला के खनियारा में स्थित है. यहां भगवान इंद्रु नाग की पूजा इंद्रदेव के रूप में की जाती है. मान्यता है कि जब भी बारिश की जरूरत हो या फिर मौसम साफ चाहिए हो तो, स्थानीय लोग भगवान श्री इंद्रु नाग मंदिर में गुर खेल (खेलपात्र) के माध्यम से भगवान के सुझाए गए मार्ग अनुसार पूजा की जाती है. जिसके बाद भगवान इंद्रु नाग के आशीर्वाद से यहां बारिश होती है या फिर बारिश से राहत मिलती है. अगर और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए खबर के लिंक पर क्लिक करें...
ये भी पढ़ें- भगवान इंद्रु नाग मंदिर में HPCA से लेकर प्रशासन तक की अटूट आस्था, चमत्कार जानकर हो जाएंगे हैरान!