नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के इंदौर टेस्ट के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर नंबर वन पोजीशन पर आ गए हैं. इसके साथ ही दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा 63 विकेट के साथ बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्म एंडरसन 58 विकेट के साथ काबिज हैं. जबकि चौथे नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन 54 विकेट के साथ टॉप फोर में बने हुए हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर 53 विकेट के साथ इंग्लैंड के ओली रोबनसन टॉप पांच में अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं.
ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma On 4th test Pitch : चौथे टेस्ट के लिए तैयार है टीम इंडिया, जानिए कप्तान शर्मा की पिच प्लानिंग
-
Nathan Lyon has been at his magical best in #WTC23 ✨ pic.twitter.com/NihiRUuvY3
— ICC (@ICC) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nathan Lyon has been at his magical best in #WTC23 ✨ pic.twitter.com/NihiRUuvY3
— ICC (@ICC) March 5, 2023Nathan Lyon has been at his magical best in #WTC23 ✨ pic.twitter.com/NihiRUuvY3
— ICC (@ICC) March 5, 2023
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ खेले गए इंदौर टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो नाथन लियोन ही रहे थे. लियोन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर अपने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जायेगा.
नाथन लियोन के क्रिकेट करियर की बात करें तो लियोन ने 118 टेस्ट मैचों में 479 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट में उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार 10 विकेट हॉल हासिल किए हैं. वहीं लियोन ने 29 वनडे मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. लियोन अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैचों में देते हैं. हाल ही में लियोन एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. लियोन ने हमवतन महान खिलाड़ी शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ा. वॉर्न के नाम एशिया में खेलते हुए 127 विकेट दर्ज थे. इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन भारत के रविंद्र जडेजा का विकेट लेते ही लियोन के एशियाई धरती पर 128 विकेट हो गए और लियोन ने ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.