इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च को शुरू हुआ था. मैच 5 मार्च तक खेला जाना था लेकिन तीसरे दिन ही खेल खत्म हो गया. इससे पहले नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट भी तीन दिन में निपट गए थे. तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इंदौर की टर्निंग पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन फैसला गलत साबित हुआ. स्पिन गेंदबाज कुह्नमैन और नाथन लियोन के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे.
पहली पारी में भारतीय शेर 109 रन पर ढेर हो गए. कुह्नमैन ने 16 रन देकर 5, लियोन ने 35 रन देकर 3 और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिया. ट्रेविस हेड ने मोहम्मद सिराज को रन आउट किया. भारत के 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 197 रनों पर आउट हो गई. उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. आर अश्विन ने 3, जडेजा ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच 9 विकेट से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों की लीड ले ली थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम फिर कंगारू स्पिनर्स के आगे टिक नहीं सकी. भारतीय धुरंधर 163 रनों पर ऑलआउट हो गए. नाथन ने दूसरी पारी में 60 रन देकर 8 विकेट चटकाए. मिशेल स्टार्क और मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट झटका. ऑस्ट्रेलिया को अब मैच जीतने के लिए 76 रन बनाने थे. कंगारूओं के लिए ये लक्ष्य आसान था. लाबुशेन ने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर अश्विन की गेंद पर चौका जड़ मैच ऑस्ट्रेलिया ( Australia Beat India ) को जीता दिया. नाथन लियोन ने तीसरे टेस्ट में 11 विकेट लिये. लियोन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.