नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी दो टेस्ट मैच बाकि हैं लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं. कमिंस घरेलू कारणों के चलते घर लौट गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है पैट कमिंस की मां बीमार है. जिसके कारण उन्हें सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को तीसरे मैच के लिए कप्तान बनाया गया है.
-
🚨 JUST IN: Pat Cummins to miss the third #INDvAUS Test as Australia name replacement captain.
— ICC (@ICC) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details ⬇️#WTC23 https://t.co/HMD0lqWO7m
">🚨 JUST IN: Pat Cummins to miss the third #INDvAUS Test as Australia name replacement captain.
— ICC (@ICC) February 24, 2023
Details ⬇️#WTC23 https://t.co/HMD0lqWO7m🚨 JUST IN: Pat Cummins to miss the third #INDvAUS Test as Australia name replacement captain.
— ICC (@ICC) February 24, 2023
Details ⬇️#WTC23 https://t.co/HMD0lqWO7m
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से रौंदा था. ये मुकाबला नागपुर में खेला गया था. उसके बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरे टेस्ट में ही डेविड वॉर्नर के हेलमेट में बॉल लगी थी जिसके बाद वो मैच से बाहर हो गए थे. डेविड वॉर्नर भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. अब पैट कमिंस ( Pat Cummins ) के भी ऑस्ट्रेलिया वापस चले जाने के कारण स्टीव स्मिथ ( Steve Smith ) को तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है.
तीसरा मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर में आमने सामने होंगी. ये मुकाबला 1-5 मार्च के बीच खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टेस्ट मैच 9-13 मार्च के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में, दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में होगा.
इसे भी पढ़े- IND vs AUS: पैट कमिंस के न लौटने पर तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ कर सकते हैं कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया टीम
1 स्टीवन स्मिथ ( कप्तान ), 2 स्कॉट बोलैंड, 3 एलेक्स केरी ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) 4 कैमरन ग्रीन, ( ऑलराउंडर ) 5 पीटर हैंड्सकॉम्ब, 6 ट्रैविस हेड ( मध्य क्रम बल्लेबाज ) 7 उस्मान ख्वाजा ( ओपनर बल्लेबाज ) 8 मैथ्यू कुह्नमैन ( गेंदबाज ), 9 मार्नस लाबुशेन, 10 नाथन लियोन ( स्पिन गेंदबाज ), 11 लांस मॉरिस ( गेंदबाज ) 12 टॉड मर्फी ( स्पिन गेंदबाज ) 13 मैट रेनशॉ ( बल्लेबाज ) 14 मिचेल स्टार्क ( गेंदबाज ).