नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बीच पहला वनडे मैच 22 सिंतबर को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मोहाली में होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं. स्टार्क के भारत के खिलाफ ना खेलने का फायदा इंडियन बल्लेबाज उठा सकते हैं. स्टार्क अपनी तेज रफ्तार गेंदों से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं. ऐसे में स्टार्क का पहले वनडे मैच में ना खेलना भारत के लिए अच्छी खबर हैं.
-
Mitchell Starc ruled out of the first ODI match against India. pic.twitter.com/1fERtQEvyo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mitchell Starc ruled out of the first ODI match against India. pic.twitter.com/1fERtQEvyo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023Mitchell Starc ruled out of the first ODI match against India. pic.twitter.com/1fERtQEvyo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 21, 2023
स्टार्क हुए पहले वनडे से बाहर
मिचेल स्टार्क उंगली की चोट के चलते इस मैच से बाहर हुए हैं. उन्होंने अपने पिछले भारतीय दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था. स्टार्क ने अपनी तेज रफ्तार गेदों से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया था. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33.64 की बेहतरीन औसत के साथ 25 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क भारत के खिलाफ 6.07 की इकनॉमी से रन दे चुके हैं. स्टार्क भारत के खिलाफ 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. स्टार्क का बेहतरीन प्रदर्शन 6 विकेट 43 रन देकर रहा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का दल
पहले 2 वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.