नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है. मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 के 8वें सीजन को जीतकर 6वीं बार चैंपियन बन गई है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी को जीतकर दूसरी बार हैट्रिक लगाई है और मेग लैनिंग की कप्तानी में यह टीम की पहली हैट्रिक होगी. टी20 इंटरनेशनल मेन्स और विमेंस क्रिकेटरों में कोई भी अभी तक ऐसा नहीं कर पाया है. लेकिन मेग लैनिंग ने कप्तान के तौर पर अपने 100 टी20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी में मेग लैनिंग का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. मेग लैनिंग 2014 से लेकर 2023 तक खेले गए टी20 इंटरनेशलन मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रही हैं. इस दौरान टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आईसीसी टी20 क्रिकेट के 100 मैचों में कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने करीब 76 मैचों में जीत हासिल की है. इसके चलते मेग लैनिंग सबसे सफल कप्तान बन गई हैं. 100 टी20 मैचों में से मेग लैनिंग ने 18 मुकाबलों में हार का सामना किया है. वहीं, इन 100 मुकबलों में से 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया था और बचा एक मैच जो कि बराबर हो गया था.
मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम का टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का औसत 80.52 प्रतिशत रहा है. इस मामले में दूसरा नंबर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का आता है. हरमनप्रीत ने 2012 से लेकर 2023 आईसीसी टी20 क्रिकेट में 96 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इन 96 मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है और 37 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं आया था. वहीं, एक मैच बराबर हो गया था. बात करें टीम इंडिया के आईसीसी टी20 मैच जीतने के प्रतिशत की तो 59.23 रहा है.
पढ़ें- IPL 2023 Jasprit Bumrah : मुंबई इंडियंस की बड़ी टेंशन, आईपीएल से बुमराह होंगे बाहर तो कौन लेगा जगह?