ETV Bharat / sports

AUS vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर जीत में चमके वॉर्नर और स्मिथ - स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हराकर 1-0 की लीड ले ली है.

AUS vs ENG  australia vs england  David Warner  Steve Smith  australia beat england  ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड  डेविड वार्नर  स्टीव स्मिथ  ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया
AUS vs ENG
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:41 PM IST

एडिलेड : अनुभवी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डेविड मलान के शतक पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को छह विकेट से हराया.

मलान ने 128 गेंदों में 134 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं. उनको हालांकि दूसरे छोर से मदद नहीं मिली जिसके कारण इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर नौ विकेट पर 287 रन ही बना पाया.

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (86), ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 80) के अर्धशतकों की मदद से 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की.

आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई में पहला वनडे मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर और हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी. बाद में स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड की तेज पिच पर होगी भारतीय युवा खिलाड़ियों की परीक्षा, पहले T20 मैच को लेकर ऐसी हैं संभावनाएं

वॉर्नर और हेड ने अपनी पारियों में समान 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्मिथ की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है. इससे पहले इंग्लैंड की पारी मलान के इर्द-गिर्द घूमती रही. उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे वह 300 रन तक पहुंचने में नाकाम रहा. मलान के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज डेविड विली (नाबाद 34) का रहा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज कमिंस और स्पिनर एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए.

पीटीआई-भाषा

एडिलेड : अनुभवी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की बड़ी अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डेविड मलान के शतक पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को छह विकेट से हराया.

मलान ने 128 गेंदों में 134 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं. उनको हालांकि दूसरे छोर से मदद नहीं मिली जिसके कारण इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर नौ विकेट पर 287 रन ही बना पाया.

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (86), ट्रेविस हेड (69) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 80) के अर्धशतकों की मदद से 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की.

आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई में पहला वनडे मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर और हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी. बाद में स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड की तेज पिच पर होगी भारतीय युवा खिलाड़ियों की परीक्षा, पहले T20 मैच को लेकर ऐसी हैं संभावनाएं

वॉर्नर और हेड ने अपनी पारियों में समान 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्मिथ की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है. इससे पहले इंग्लैंड की पारी मलान के इर्द-गिर्द घूमती रही. उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे वह 300 रन तक पहुंचने में नाकाम रहा. मलान के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज डेविड विली (नाबाद 34) का रहा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज कमिंस और स्पिनर एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट लिए.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.