दुबई : अफगानिस्तान ने एशिया कप के मुख्य चरण के शुरुआती टी20 मुकाबले में शनिवार को यहां श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.अफगानिस्तान ने जीत के मिले 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. टीम के लिए बाद रहमानउल्लाह गुरबाज ने 40 और हजरतउल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन बनाए.
-
Afghanistan register a thumping win on the opening day of #AsiaCup2022#SLvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/YV4rkrnw07 pic.twitter.com/bRxMwLGJ1r
— ICC (@ICC) August 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Afghanistan register a thumping win on the opening day of #AsiaCup2022#SLvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/YV4rkrnw07 pic.twitter.com/bRxMwLGJ1r
— ICC (@ICC) August 27, 2022Afghanistan register a thumping win on the opening day of #AsiaCup2022#SLvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/YV4rkrnw07 pic.twitter.com/bRxMwLGJ1r
— ICC (@ICC) August 27, 2022
पांच बार की चैंपियन टीम श्रीलंका को अफगानिस्तान ने उद्घाटन मैच में पस्त कर दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेट दिया था. 61 गेंद में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की जो बची हुई गेंदों के हिसाब से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 18 गेंद में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. हजरतुल्लाह जजई ने भी शानदार पारी खेली. श्रीलंका के बॉलर विकेट के लिए तरस गए. इब्राहिम जादरान ने 13 गेंद में 15 रन बनाए