मैनचेस्टर : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बुधवार, 19 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है, जिन्हें हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम से बाहर किया गया था. एंडरसन को चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के स्थान पर टीम में चुना गया है. गौरतलब है कि 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड से आगे है. हालांकि पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद कांटे के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की है.
-
England's playing XI for the crucial fourth #Ashes Test is out 👀 #WTC25 | Details 👇https://t.co/jvVb1Dvt5b
— ICC (@ICC) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">England's playing XI for the crucial fourth #Ashes Test is out 👀 #WTC25 | Details 👇https://t.co/jvVb1Dvt5b
— ICC (@ICC) July 17, 2023England's playing XI for the crucial fourth #Ashes Test is out 👀 #WTC25 | Details 👇https://t.co/jvVb1Dvt5b
— ICC (@ICC) July 17, 2023
बेदम रही गेंदबाजी
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले दो टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे, लेकिन दोनों ही टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उनकी गेंदबाजी बेदम दिखी और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को वो परेशान करने में नाकाम रहे. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में एंडरसन मात्र 1 विकेट ले पाएं वहीं दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी उन्हें सिर्फ 2 विकेट ही हासिल हुए. पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन को प्लेइंग-11 से बाहर कर ओली रॉबिन्सन को जगह दी थी.
-
One change for the 4th @LV_Cricket #Ashes Test at @EmiratesOT 🏟🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">One change for the 4th @LV_Cricket #Ashes Test at @EmiratesOT 🏟🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2023One change for the 4th @LV_Cricket #Ashes Test at @EmiratesOT 🏟🏏
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2023
ओल्ड ट्रैफर्ड पर है शानदार रिकॉर्ड
स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है. इस मैदान पर एंडरसन का शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 2004 के बाद से इस मैदान पर 10 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 37 विकेट अपने नाम किए हैं.
-
Jimmy Anderson has replaced Ollie Robinson for the 4th Ashes Test. pic.twitter.com/kVQlaGtCPH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Jimmy Anderson has replaced Ollie Robinson for the 4th Ashes Test. pic.twitter.com/kVQlaGtCPH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023Jimmy Anderson has replaced Ollie Robinson for the 4th Ashes Test. pic.twitter.com/kVQlaGtCPH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023
जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडसरन को टेस्ट के दिग्गज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. एंडरसन का टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने 188 टेस्ट मैचों में 9.21 के औसत से 688 विकेट लिए हैं. टेस्ट में वो 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल दर्ज करा चुके हैं. टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (71 रन देकर 11 विकेट) है.