कराची: जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लावर ने भारत में 11 और 12 फरवरी को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का हिस्सा बनने के लिये पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच में ही मुल्तान सुल्तांस टीम से छुट्टी ले ली है.
जिम्बाब्वे के सफल क्रिकेटरों में शुमार फ्लावर ने पिछले साल मुल्तान सुल्तांस को अपनी कोचिंग में पीएसएल खिताब दिलाया था. वह आईपीएल नीलामी के लिये बेंगलुरू में होगें क्योंकि वह नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं.
ये भी पढ़ें- 1000th ODI: रोहित और द्रविड़ के साथ नई शुरुआत पर होगी ODI में भारत की निगाहें
मुल्तान सुल्तांस के मीडिया विभाग के अनुसार फ्लावर वर्चुअली उपलब्ध होंगे और 13 फरवरी को पाकिस्तान लौटेंगे.
पीएसएल फ्रेंचाइजी कम से कम 10 दिन तक फ्लावर के बिना ही खेलेगी. इस दौरान टीम पांच, 10 और 11 फरवरी को मैच खेलेगी.
फ्लावर 16 फरवरी को होने वाले मैच के लिये टीम से जुड़ जायेंगे.
फ्लावर बीते समय में इंग्लैंड टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.