ब्रिस्टल: भारतीय महिला टीम को 16 जून से यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है और उसे देखते हुए भारतीय पुरुष टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने महिला टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं.
हरमनप्रीत कौर ने मीडिया से कहा, "हमने टेस्ट क्रिकेट काफी ज्यादा नहीं खेला है. हमने सिर्फ दो मैच खेले हैं. इस बार हमें रहाणे के साथ बात करने का अवसर मिला क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं."
उन्होंने कहा, "रहाणे ने अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए, जैसे हमें किस तरह बल्लेबाजी करनी है और हमारा दृष्टिकोण कैसा होना चाहिए.