ETV Bharat / sports

सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद कोहली बोले, भावनाओं को काबू में रखना मेरे खेल का अहम हिस्सा - आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

रविार को अपने 35वें बर्थडे पर कमाल करते हुए शानदार शतक जड़कर विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की. इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद विराट कोहली ने अपने खेल को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. इस खबर में जानिए

virat kohli
विराट कोहली
author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विराट कोहली ने कहा कि अपनी भावनाओं को काबू में रखकर शांतचित बने रहना उनके खेल का अहम हिस्सा है.

कोहली ने रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

  • Virat Kohli said - "It's emotional moment for me. I grew up Idolizing Sachin Tendulkar, I started to aspire to play for India. Watching him play and just to equal his 49 ODI Hundreds records in ODIs is a surreal moment for me". pic.twitter.com/Np2PlH1xaZ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं हमेशा अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को काबू में रखना चाहता हूं. यह मेरे खेल का अहम हिस्सा है. इसलिए मैच से पहले मैं इसको लेकर सचेत रहता हूं'.

यह अलग बात है कि तेंदुलकर का बधाई संदेश अभी उनकी आंखें नम कर सकता है. इसके अलावा वह तब अभिभूत हो गए थे जब आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया था.

  • Virat Kohli said - "I aspire to do same things because if I do that, then means that we have good chances of winning. So I would love to do it few more times in this WC, especially in Semifinal & finals, so fingers crossed". (On Sachin Tendulkar's tweet on 50th ODI century) pic.twitter.com/C6avpC7vbI

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने कहा, 'मैं लंबे समय से रोहित के साथ खेल रहा हूं लेकिन मैंने उसे कभी इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं देखा'.

कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने तब शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था.

उन्होंने कहा, 'उनका सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी क्योंकि इतने वर्षों में आप 140, 145 और 150 किमी की रफ्तार से की जाने वाली गेंदों का सामना करने के अभ्यस्त हो जाते हैं. आपको केवल चुनौती का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए'.

कोहली ने कहा, 'हम इतने वर्षों तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते रहे हैं लेकिन उस दिन वह हम पर हावी हो गए थे. इसे स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है. वह हम सभी के लिए एक सबक था. हम यह सोचकर मैच नहीं खेल सकते कि हमें अतीत में मिली हार का बदला लेना है'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले विराट कोहली ने कहा कि अपनी भावनाओं को काबू में रखकर शांतचित बने रहना उनके खेल का अहम हिस्सा है.

कोहली ने रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

  • Virat Kohli said - "It's emotional moment for me. I grew up Idolizing Sachin Tendulkar, I started to aspire to play for India. Watching him play and just to equal his 49 ODI Hundreds records in ODIs is a surreal moment for me". pic.twitter.com/Np2PlH1xaZ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं हमेशा अपनी भावनाओं और संवेदनाओं को काबू में रखना चाहता हूं. यह मेरे खेल का अहम हिस्सा है. इसलिए मैच से पहले मैं इसको लेकर सचेत रहता हूं'.

यह अलग बात है कि तेंदुलकर का बधाई संदेश अभी उनकी आंखें नम कर सकता है. इसके अलावा वह तब अभिभूत हो गए थे जब आमतौर पर शांत रहने वाले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया था.

  • Virat Kohli said - "I aspire to do same things because if I do that, then means that we have good chances of winning. So I would love to do it few more times in this WC, especially in Semifinal & finals, so fingers crossed". (On Sachin Tendulkar's tweet on 50th ODI century) pic.twitter.com/C6avpC7vbI

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने कहा, 'मैं लंबे समय से रोहित के साथ खेल रहा हूं लेकिन मैंने उसे कभी इस तरह से जश्न मनाते हुए नहीं देखा'.

कोहली ने उस मैच में 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने तब शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का डटकर सामना किया था.

उन्होंने कहा, 'उनका सामना करने के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई थी क्योंकि इतने वर्षों में आप 140, 145 और 150 किमी की रफ्तार से की जाने वाली गेंदों का सामना करने के अभ्यस्त हो जाते हैं. आपको केवल चुनौती का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए'.

कोहली ने कहा, 'हम इतने वर्षों तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते रहे हैं लेकिन उस दिन वह हम पर हावी हो गए थे. इसे स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है. वह हम सभी के लिए एक सबक था. हम यह सोचकर मैच नहीं खेल सकते कि हमें अतीत में मिली हार का बदला लेना है'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.