नई दिल्ली : पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 22 से 27 सितंबर तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज बहुत अहम होने वाली है. भारतीय टीम जहां इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के बिना अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए उतरेगी तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया भारत पर पूरी दमखम के साथ अटैक करने को तैयार होगी. तो आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के ऐसे 5 खतरनाक खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकते हैं.
-
An inspired performance by the Proteas sees Mitch Marsh's Aussie men lose their first match this tour.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
On a day in which Tanveer Sangha debuted and took his first ODI wicket, David Warner also starred with the bat with 78 off 56 balls #SAvAUS pic.twitter.com/9Cg34IrVZ0
">An inspired performance by the Proteas sees Mitch Marsh's Aussie men lose their first match this tour.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 12, 2023
On a day in which Tanveer Sangha debuted and took his first ODI wicket, David Warner also starred with the bat with 78 off 56 balls #SAvAUS pic.twitter.com/9Cg34IrVZ0An inspired performance by the Proteas sees Mitch Marsh's Aussie men lose their first match this tour.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 12, 2023
On a day in which Tanveer Sangha debuted and took his first ODI wicket, David Warner also starred with the bat with 78 off 56 balls #SAvAUS pic.twitter.com/9Cg34IrVZ0
ऑस्ट्रेलिया के 5 खतरनाक प्लेयर
डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत की पिचों पर खूब रन बनाते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 भी बल्ले से खूब रन बनाए थे. वॉर्नर भारत के खिलाफ अब तक 147 वनडे मैचों की 145 पारियों में 20 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 6236 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 664 चौक और 99 छक्के भी निकले हैं.
मिशेल मार्श : ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज मिशेल मार्श इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो ओपनिंग से लेकर किसी भी नबंर पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं. मार्श ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 77 वनडे मैचों की 73 पारियों में 1 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 2131 रन बनाए हैं. मार्श ने वनडे में 54 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
कैमरून ग्रीन : ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक कैमरून ग्रीन टीम के लिए अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हैं. ग्रीन भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने अब तक 17 वनडे मैचों की 14 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 320 रन बनाए हैं. इसके अलवा ग्रीन गेंद से भी 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.
मिचेल स्टार्क : ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने विरोधियों को अकेले अपने दम पर समेटने की काबिलियत रखते हैं. स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 110 वनडे मैचों में 219 विकेट हासिल कीं हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी 5.12 का रहा है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्टार्क खतरना साबित हो सकते हैं.
एडम जम्पा : ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा भारतीय पिचों पर खतरा साबित हो सकते हैं. वो गेंद को अच्छा स्पिन कराते हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाते हैं. जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी 5.51 का रहा है.