ETV Bharat / sports

PBL नीलामी: सिंधु को 77 लाख, लक्ष्य और कश्यप को भी मिली मोटी कमाई - बेंगलुरू रैप्टर्स

पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज हुई.

पीबीएल
पीबीएल
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-1 ताई जू यिंग और भारत के पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी को मंगलवार को यहां हुई प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की नीलामी में बेंगलुरू रैप्टर्स और चेन्नई सुपरस्टार्ज ने खरीदा जबकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने रिटेन किया.

देखिए वीडियो

जनवरी में खेला जाएगा पीबीएल

पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे.

चीनी ताइपे की अनुभवी खिलाड़ी यिंग मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू की चुनौती का नेतृत्व करेंगी. यिंग नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिसे बेंगलुरू रैप्टर्स ने 77 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

वहीं, अगस्त में चिराग शेट्टी के साथ थाईलैंड ओपन का युगल खिताब जीतने वाले रेंकीरेड्डी के लिए कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने 62 लाख रुपये में रेंकीरेड्डी को अपने साथ शामिल कर लिया.

रेंकीरेड्डी
रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

रेंकीरेड्डी ने कहा, "चेन्नई टीम का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं. मेरे कई सारे साथी चेन्नई टीम में है और मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं. जब भी मैं यहां खेला हूं तब यहां अद्भुत दर्शक रहे हैं और इस सीजन में चेन्नई का प्रतिनिधित्च करना मेरे लिए कुछ खास होगा."

हैदराबाद हंटर्स के लिए फिर से खेलेंगी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचने वाली सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रुपये की रकम के साथ लगातार दूसरे सीजन के लिए रिटेन किया है.

कश्यप तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे

रेंकीरेड्डी और सिंधु के अलावा कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पारुपल्ली कश्यप तीसरे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. 2014 कॉमनवेल्थ चैंपियन कश्यप को मुंबई रैकेटस ने 43 लाख रुपये की राशि में खरीदा. इसके अलावा पिछले दो महीने में चार खिताब जीत चुके युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीजन-2 की चैंपियन चेन्नई सुपरस्टार्ज ने 36 लाख रुपये की राशि में अपनी टीम में खरीदा.

कोरिया के वर्ल्ड नंबर-22 युगल खिलाड़ी सो सुंग हयून और हॉन्ग कॉन्ग के वर्ल्ड नंबर-24 एकल खिलाड़ी ली चेयूक यूई ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो 50 लाख रुपये की राशि तक पहुंच सके. हयून को अवध वॉरियर्स ने 55 लाख रुपये में जबकि चेयूक को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा.

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु रैप्टर्स को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले बी. साई प्रणीत के होने का भी फायदा मिलेगा. बेंगलुरू ने प्रणीत को 32 लाख रुपये की राशि अदा करके अपनी टीम में शामिल किया.

पुणे 7 एसेस ने टॉप भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी को 15.5 लाख रुपये की राशि के साथ अपनी टीम में रिटेन किया.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप

पुणे 7 एसेस की टीम मालकिन तापसी पन्नु ने कहा, " विश्व चैंपियन हेंद्र सेतियावान, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता क्रिस एडकॉक और हमारे भारतीय स्टार चिराग शेट्टी के नेतृत्व में हमारे पास एक अच्छी टीम है.ऋतुपर्णा दास, मिथुन मंजूनाथ और कुहू गर्ग के होने से हमारी टीम एक शानदार संतुलित टीम है."

पीबीएल के पांचवें सीजन के लिए सात टीमों के बीच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू रैप्टर्स और अवध वॉरियर्स ने अपने-अपने हिस्से के दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए जबकि पुणे 7 एसेस ने सबसे कीफायती बोली लगाते हुए दो करोड़ रुपये में से 23.5 लाख रुपये बचा लिए.

नीलामी में कुल 154 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें से 71 खिलाड़ियों की सफल बोली लगी. पुणे और चेन्नई मात्र दो ऐसी टीमें रही, जिन्होंने 11 खिलाड़ियों का अधिकतम कोटा पूरा किया.

पीबीएल के पांचवें सीजन में भारत के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी पदार्पण करेंगे और इस तरह यह लीग युवाओं को आगे लाने का काम करता रहेगा.

असम की अस्मिता चहीला को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने तीन लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि भारत की उभरती हुई खिलाड़ियों में से एक मानी जा रही 16 साल की गायत्री गोपीचंद को चेन्नई ने दो लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-1 ताई जू यिंग और भारत के पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी को मंगलवार को यहां हुई प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की नीलामी में बेंगलुरू रैप्टर्स और चेन्नई सुपरस्टार्ज ने खरीदा जबकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने रिटेन किया.

देखिए वीडियो

जनवरी में खेला जाएगा पीबीएल

पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे.

चीनी ताइपे की अनुभवी खिलाड़ी यिंग मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू की चुनौती का नेतृत्व करेंगी. यिंग नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिसे बेंगलुरू रैप्टर्स ने 77 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

वहीं, अगस्त में चिराग शेट्टी के साथ थाईलैंड ओपन का युगल खिताब जीतने वाले रेंकीरेड्डी के लिए कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने 62 लाख रुपये में रेंकीरेड्डी को अपने साथ शामिल कर लिया.

रेंकीरेड्डी
रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

रेंकीरेड्डी ने कहा, "चेन्नई टीम का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं. मेरे कई सारे साथी चेन्नई टीम में है और मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं. जब भी मैं यहां खेला हूं तब यहां अद्भुत दर्शक रहे हैं और इस सीजन में चेन्नई का प्रतिनिधित्च करना मेरे लिए कुछ खास होगा."

हैदराबाद हंटर्स के लिए फिर से खेलेंगी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचने वाली सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रुपये की रकम के साथ लगातार दूसरे सीजन के लिए रिटेन किया है.

कश्यप तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे

रेंकीरेड्डी और सिंधु के अलावा कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पारुपल्ली कश्यप तीसरे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. 2014 कॉमनवेल्थ चैंपियन कश्यप को मुंबई रैकेटस ने 43 लाख रुपये की राशि में खरीदा. इसके अलावा पिछले दो महीने में चार खिताब जीत चुके युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीजन-2 की चैंपियन चेन्नई सुपरस्टार्ज ने 36 लाख रुपये की राशि में अपनी टीम में खरीदा.

कोरिया के वर्ल्ड नंबर-22 युगल खिलाड़ी सो सुंग हयून और हॉन्ग कॉन्ग के वर्ल्ड नंबर-24 एकल खिलाड़ी ली चेयूक यूई ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो 50 लाख रुपये की राशि तक पहुंच सके. हयून को अवध वॉरियर्स ने 55 लाख रुपये में जबकि चेयूक को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा.

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु रैप्टर्स को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले बी. साई प्रणीत के होने का भी फायदा मिलेगा. बेंगलुरू ने प्रणीत को 32 लाख रुपये की राशि अदा करके अपनी टीम में शामिल किया.

पुणे 7 एसेस ने टॉप भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी को 15.5 लाख रुपये की राशि के साथ अपनी टीम में रिटेन किया.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप

पुणे 7 एसेस की टीम मालकिन तापसी पन्नु ने कहा, " विश्व चैंपियन हेंद्र सेतियावान, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता क्रिस एडकॉक और हमारे भारतीय स्टार चिराग शेट्टी के नेतृत्व में हमारे पास एक अच्छी टीम है.ऋतुपर्णा दास, मिथुन मंजूनाथ और कुहू गर्ग के होने से हमारी टीम एक शानदार संतुलित टीम है."

पीबीएल के पांचवें सीजन के लिए सात टीमों के बीच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू रैप्टर्स और अवध वॉरियर्स ने अपने-अपने हिस्से के दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए जबकि पुणे 7 एसेस ने सबसे कीफायती बोली लगाते हुए दो करोड़ रुपये में से 23.5 लाख रुपये बचा लिए.

नीलामी में कुल 154 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें से 71 खिलाड़ियों की सफल बोली लगी. पुणे और चेन्नई मात्र दो ऐसी टीमें रही, जिन्होंने 11 खिलाड़ियों का अधिकतम कोटा पूरा किया.

पीबीएल के पांचवें सीजन में भारत के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी पदार्पण करेंगे और इस तरह यह लीग युवाओं को आगे लाने का काम करता रहेगा.

असम की अस्मिता चहीला को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने तीन लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि भारत की उभरती हुई खिलाड़ियों में से एक मानी जा रही 16 साल की गायत्री गोपीचंद को चेन्नई ने दो लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर-1 ताई जू यिंग और भारत के पुरुष युगल खिलाड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी को मंगलवार को यहां हुई प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन की नीलामी में बेंगलुरू रैप्टर्स और चेन्नई सुपरस्टार्ज ने खरीदा जबकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने रिटेन किया.



जनवरी में खेला जाएगा पीबीएल



पीबीएल का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) से मान्यता प्राप्त और स्पोर्ट्सलाइव द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे.



चीनी ताइपे की अनुभवी खिलाड़ी यिंग मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू की चुनौती का नेतृत्व करेंगी. यिंग नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिसे बेंगलुरू रैप्टर्स ने 77 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.



वहीं, अगस्त में चिराग शेट्टी के साथ थाईलैंड ओपन का युगल खिताब जीतने वाले रेंकीरेड्डी के लिए कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन अंत में चेन्नई की टीम ने 62 लाख रुपये में रेंकीरेड्डी को अपने साथ शामिल कर लिया.



रेंकीरेड्डी ने कहा, "चेन्नई टीम का हिस्सा बनने से मैं खुश हूं. मेरे कई सारे साथी चेन्नई टीम में है और मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं. जब भी मैं यहां खेला हूं तब यहां अद्भुत दर्शक रहे हैं और इस सीजन में चेन्नई का प्रतिनिधित्च करना मेरे लिए कुछ खास होगा."



हैदराबाद हंटर्स के लिए फिर से खेलेंगी सिंधु



विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचने वाली सिंधु को हैदराबाद हंटर्स ने 77 लाख रुपये की रकम के साथ लगातार दूसरे सीजन के लिए रिटेन किया है.



कश्यप तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे



रेंकीरेड्डी और सिंधु के अलावा कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पारुपल्ली कश्यप तीसरे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. 2014 कॉमनवेल्थ चैंपियन कश्यप को मुंबई रैकेटस ने 43 लाख रुपये की राशि में खरीदा. इसके अलावा पिछले दो महीने में चार खिताब जीत चुके युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सीजन-2 की चैंपियन चेन्नई सुपरस्टार्ज ने 36 लाख रुपये की राशि में अपनी टीम में खरीदा.



कोरिया के वर्ल्ड नंबर-22 युगल खिलाड़ी सो सुंग हयून और हॉन्ग कॉन्ग के वर्ल्ड नंबर-24 एकल खिलाड़ी ली चेयूक यूई ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो 50 लाख रुपये की राशि तक पहुंच सके. हयून को अवध वॉरियर्स ने 55 लाख रुपये में जबकि चेयूक को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने 50 लाख रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा.



मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु रैप्टर्स को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले बी. साई प्रणीत के होने का भी फायदा मिलेगा. बेंगलुरू ने प्रणीत को 32 लाख रुपये की राशि अदा करके अपनी टीम में शामिल किया.



पुणे 7 एसेस ने टॉप भारतीय पुरुष युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी को 15.5 लाख रुपये की राशि के साथ अपनी टीम में रिटेन किया.



पुणे 7 एसेस की टीम मालकिन तापसी पन्नु ने कहा, " विश्व चैंपियन हेंद्र सेतियावान, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता क्रिस एडकॉक और हमारे भारतीय स्टार चिराग शेट्टी के नेतृत्व में हमारे पास एक अच्छी टीम है.ऋतुपर्णा दास, मिथुन मंजूनाथ और कुहू गर्ग के होने से हमारी टीम एक शानदार संतुलित टीम है."



पीबीएल के पांचवें सीजन के लिए सात टीमों के बीच मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू रैप्टर्स और अवध वॉरियर्स ने अपने-अपने हिस्से के दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए जबकि पुणे 7 एसेस ने सबसे कीफायती बोली लगाते हुए दो करोड़ रुपये में से 23.5 लाख रुपये बचा लिए.



नीलामी में कुल 154 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें से 71 खिलाड़ियों की सफल बोली लगी. पुणे और चेन्नई मात्र दो ऐसी टीमें रही, जिन्होंने 11 खिलाड़ियों का अधिकतम कोटा पूरा किया.



पीबीएल के पांचवें सीजन में भारत के कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी पदार्पण करेंगे और इस तरह यह लीग युवाओं को आगे लाने का काम करता रहेगा.



असम की अस्मिता चहीला को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने तीन लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि भारत की उभरती हुई खिलाड़ियों में से एक मानी जा रही 16 साल की गायत्री गोपीचंद को चेन्नई ने दो लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.