बासेल: भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है.
विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया. प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता.
इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर का रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है.
-
GIANTKILLER!💪@PRANNOYHSPRI outclasses the 2 times Olympic Champion 2⃣1⃣-1⃣1⃣,1⃣3⃣-2⃣1⃣,2⃣1⃣-7⃣ to enter the pre quarters of #BWFBadmintonWorldChampionships2019.
— BAI Media (@BAI_Media) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Way to go Champ! Let's go for the kill. 👏👏#IndiaontheRise #badmitnon pic.twitter.com/eXSk9WW7Og
">GIANTKILLER!💪@PRANNOYHSPRI outclasses the 2 times Olympic Champion 2⃣1⃣-1⃣1⃣,1⃣3⃣-2⃣1⃣,2⃣1⃣-7⃣ to enter the pre quarters of #BWFBadmintonWorldChampionships2019.
— BAI Media (@BAI_Media) August 20, 2019
Way to go Champ! Let's go for the kill. 👏👏#IndiaontheRise #badmitnon pic.twitter.com/eXSk9WW7OgGIANTKILLER!💪@PRANNOYHSPRI outclasses the 2 times Olympic Champion 2⃣1⃣-1⃣1⃣,1⃣3⃣-2⃣1⃣,2⃣1⃣-7⃣ to enter the pre quarters of #BWFBadmintonWorldChampionships2019.
— BAI Media (@BAI_Media) August 20, 2019
Way to go Champ! Let's go for the kill. 👏👏#IndiaontheRise #badmitnon pic.twitter.com/eXSk9WW7Og
भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी. प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली. उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.
डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली. चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया.
तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.