हैदराबाद: मलेशिया के महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कैंसर से उबरने के बाद अगले महीने कुआलालम्पुर में होने वाले मलेशिया ओपन से नाम वापस ले लिया है, जिससे टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी भागीदारी मुश्किल में पड़ सकती है. ली को फिलहाल डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है.
मलेशियाई बैडमिंटन संघ ने कहा,"अपने शरीर पर ज्यादा बोझ नहीं डालने के मकसद से ली ने आगामी मलेशिया ओपन नहीं खेलने का फैसला किया है. हम चाहते हैं कि उन्हें रिकवरी के लिए पूरा समय दिया जाए." नाक के शुरूआती चरण के कैंसर का पता चलने के बाद से तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली पिछले साल के जुलाई से बैडमिंटन से दूर हैं.
हालांकि, ली ने पहले मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन से अपनी वापसी की योजना बनाई थी, लेकिन फिर रिकवरी के लिए उन्होंने मलेशिया ओपन में अपनी वापसी में देरी की, जहां वह गत चैंपियन है.
आपको बता दें कि ली ने साल 2004 से 2006 तक, 2008 से 2014 तक और साल 2016 और फिर साल 2018 का मलेशियाई ओपन खिताब जीता है.