ताइपे: भारत के पुरुष खिलाड़ी सौरभ वर्मा बुधवार को चीनी ताइपे ओपन-2019 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं, जबकि महिला खिलाड़ी रिया मुखर्जी को एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं महिला युगल वर्ग में भी भारत को निराशा मिली है जहां अपर्णा और प्राजक्ता को शिकस्त मिली है.
सौरभ ने जापान के कासुमासा साकाई को 22-20, 21-13 से हरा दूसरे दौर में जगह बनाई. ये मैच 38 मिनट तक चला. दूसरे दौर में सौरभ का सामना चीनी ताइपे के ही चाउ टिएन चेन से होगा, जिन्हें थाइलैंड के सुप्पानायू अविहिनगासानोन के बीच मैच में से रिटायर्ड हर्ट होने से फायदा हुआ.
क्वॉलिफायर से मुख्य दौर में पहुंची रिया को थाइलैंड की सुपानिंदा केटथोंग ने 51 मिनट में 19-21, 21-11, 21-13 से मात दे दूसरे दौर में जगह बनाई. पहला गेम हारने के बाद थाइलैंड की खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए रिया को हर जगह पछाड़ा.
महिला युगल वर्ग में चीनी ताइपे की चेंग यु पेई और जुयांग टेज रेन की जोड़ी ने भारत की अपर्णा और प्राजक्ता की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-23, 21-15 से हराया.