फुजोउ (चीन): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप यहां चल रहे चीन ओपन के पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की. पहले दौर में उन्होंने थाइलैंड के सिथिकोम थमासिन को 21-14, 21-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. ये मुकाबला 43 मिनट चला.
ये दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरा मैच था जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने पहली जीत हासिल की. अगले दौर में उनका सामना सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से होगा.
वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. सायना को चीन की ही यान यान काई ने बुधवार को मात दी. आठवीं सीड सायना को वर्ल्ड नंबर-22 काई ने 9-21, 12-21 से हारया. ये मैच 24 मिनट तक चला.
सायना की हार के बाद से इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है क्योंकि मंगलवार को सिंधु भी पहले ही दौर में हार गई थीं. सिंधु के साथ एच. एस. प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.