मुंबई : एक्टर करण मेहरा और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. इसको लेकर मुंबई पुलिस ने घरेलू हिंसा करने के आरोप में करण मेहरा को गिरफ्तार किया था. अब खबर आ रही है कि पुलिस ने मेहरा को जमानत दे दी है.
पुलिस ने एक्टर की पत्नी निशा के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 336,337,332,504,506 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच काफी दिनों से किसी विवाद के चलते तनाव चल रहा था लेकिन कल शाम दोनों के बीच विवाद कुछ ज्यादा ही हो गया.
इसके बाद अभिनेता ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिससे उन्हें चोट आई है.
बता दें कि पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें :- काेराेना ने शारीरिक रूप से ताेड़ा, 32 सप्ताह बाद पहले जैसा एहसास : मलाइका
मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा कि वे अभी एक्टर से बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि करण और निशा के बीच अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन लगता है अब ये मामला काफी बढ़ गया है.