हैदराबाद : हसीना दिलरुबा फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक है. एक्ट्रेस के पास ढेरों फिल्मी प्रोजेक्ट्स तो हैं ही साथ ही वह अब प्रोडयूसर भी बन गई है. तापसी पन्नू ने हाल ही में प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म की शुरूआत की. अपने प्रोडक्शन बैनर के तले वह 'ब्लर' नाम की थ्रिलर बना रही है,और अब इसकी शुटिंग नैनीताल में शुरू भी हो गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तापसी पन्नू ने 'ब्लर' के सेट्स से सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वह स्क्रिप्ट पढ़ती दिखाई दे रही है, साथ ही उन्होंने अपने किरदार का नाम भी बताया है. फोटो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा 'शुभ आरंभ. चलो ये करते हैं गायत्री. वैसे ब्लर में तापसी पन्नू के साथ एक्टर गुलशन देवैया होंगे. गुलशन ने अपनी और तापसी की एक सेल्फी शेयर कर फिल्म की शुटिंग शुरू होने के बारे में बयाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'मिस्टर एंड मिसेस ब्लर'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तापसी पन्नू के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे हो गए हैं. इन 11 सालों में तापसी ने कई बढ़िया फिल्में हमें दी हैं. वह हिंदी के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी एक्टिव हैं. प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएं तो तापसी के पास इस समय शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा, दोबारा, ब्लर, रश्मि रॉकेट संग कई तमिल और तेलुगू फिल्में हैं. जाहिर है कि तापसी पन्नू इस समय की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज में एक हैं.
ये भी पढ़ें : दीया मिर्जा संग समायरा कर रही थीं डांस, हुआ यूं फिर अचानक जमीन पर गिरी धड़ाम
हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू के दौरान जब तापसी से पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म उनकी मां या बॉयफ्रेंड को पसंद है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, मेरी मां एक होपलेस चियरलीडर हैं, उन्हें मेरी सभी फिल्में पसंद आती हैं. जहां तक मेरे बॉयफ्रेंड माथियास की बात है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें हिंदी फिल्में समझ आती हैं. उसने मेरी सभी फिल्में देखी हैं लेकिन वो वेस्टर्न दुनिया के लिहाज से काफी बड़ी होती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे एक्ट्रेस ने कहा, माथियास मेरी फिल्मों के इमोशंस को नहीं समझते. उसने सभी फिल्में देखी हैं, लेकिन वो ड्रामेटिकल और इमोशनल पार्ट्स से कनेक्ट नहीं हो पाते. जैसा कि उसने मेरी फिल्म थप्पड़ देखी है लेकिन वो नहीं समझ पाए. वो उन इमोशंस से कनेक्ट नहीं हो पाते जिन्हें में ऑनस्क्रीन प्ले करती हूं.