हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का जल्द ही तीसरा सीजन दर्शकों के सामने होगा. शो के सीजन 3 का प्रोमो पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और इस बार दर्शकों को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ मिलकर कौन-कौन हास्य कलाकार गुदगुदाएंगे, इसका भी खुलासा हो चुका है, लेकिन शो के प्रोमो के मुताबिक सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कहीं नहीं दिख रही हैं.
ये भी पढे़ं : Saturday Solo Star में रणवीर सिंह ऐसे मना रहे वीकेंड, देखें New Look की तस्वीरें
शो में आया ये नया चेहरा
शो के प्रोमो में बाकी कलाकारों के अलावा मशहूर हास्य कलाकार सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) नया चेहरा हैं और सुमोना इस प्रोमो से नदारद हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सीजन तीन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना दिखाई नहीं देंगी.
पहले सीजन से साथ रहीं
बता दें, 'द कपिल शर्मा शो' से पहले सुमोना और कपिल काफी अच्छे दोस्त हैं. इस जोड़ी को 'कॉमेडी सर्कस' में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमेडी कैमिस्ट्री से शो के फिनाले का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से साल 2013 में शुरू हुए 'द कपिल शर्मा शो' के पहले सीजन से उन्हें देखा जा रहा था.
काजोल के कजिन को कर रहीं डेट
सुमोना के अगर रिलेशनशिप की बात करें तो वह बीते चार साल से बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Bollywood Actress) के कजिन सम्राट मुखर्जी (Smarat Mukerjee) को डेट कर रही हैं. सम्राट बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. सम्राट को हिंदी सिनेमा में भी काम करते हुए देखा गया है.
ये भी पढे़ं : गुरु पूर्णिमा : 5 बॉलीवुड स्टार्स के आध्यात्मिक गुरु, राधे मां की शरण में गया था ये स्टार