ETV Bharat / sitara

सुमीत व्यास का मानना, 'वेब शो एक्टर्स को नएपन का मौका देते हैं' - सुमीत व्यास बेब सीरीज

आगामी सीरीज 'ऑफिशियल भूतियागिरी' के साथ दोबारा वेब शो करने जा रहे अभिनेता सुमीत व्यास ने कहा कि वेब शो एक्टर्स को हर बार कुछ नया करने का मौका देते हैं.

sumeet vyas official bhootiyagir, ETVbharat
सुमीत व्यास का मानना, 'बेव शो एक्टर्स को नएपन का मौका देती है'
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:16 AM IST

Updated : May 13, 2020, 4:33 PM IST

मुंबई: अभिनेता सुमीत व्यास का कहना है कि डिजिटल दुनिया अभिनेताओं को कुछ नया करने और आजमाने का मौका देती है.

फिलहाल वह वेब सीरीज 'ऑफिशियल भूतियागिरी' रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने दिलावर राणा उर्फ डी-सर की भूमिका निभाई है.

सुमीत ने कहा, 'मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेफार्म आपको अलग-अलग कहानियां सुनाने और अद्वितीय चरित्रों का निर्माण करने की अनुमति देता है और इससे हमें नए काम का प्रयास करने का भी अवसर मिलता है.'

'ऑफिशियल भूतियागिरी' वेब सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को लांच हुआ है.

इस सीरीज का निर्देशन विश्वजॉय मुखर्जी ने किया है. इसमें ईशा चोपड़ा, प्रणय मनचंदा, मोहन कपूर, सुजाता सहगल, उदिता भल्ला, नवीन प्रभाकर, अजय कपूर ने अभिनय किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- Birthday Special : जानिए बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी के बारे में दिलचस्प बातें

अरे से लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग 14 मई को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा,

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेता सुमीत व्यास का कहना है कि डिजिटल दुनिया अभिनेताओं को कुछ नया करने और आजमाने का मौका देती है.

फिलहाल वह वेब सीरीज 'ऑफिशियल भूतियागिरी' रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने दिलावर राणा उर्फ डी-सर की भूमिका निभाई है.

सुमीत ने कहा, 'मेरा मानना है कि डिजिटल प्लेफार्म आपको अलग-अलग कहानियां सुनाने और अद्वितीय चरित्रों का निर्माण करने की अनुमति देता है और इससे हमें नए काम का प्रयास करने का भी अवसर मिलता है.'

'ऑफिशियल भूतियागिरी' वेब सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को लांच हुआ है.

इस सीरीज का निर्देशन विश्वजॉय मुखर्जी ने किया है. इसमें ईशा चोपड़ा, प्रणय मनचंदा, मोहन कपूर, सुजाता सहगल, उदिता भल्ला, नवीन प्रभाकर, अजय कपूर ने अभिनय किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- Birthday Special : जानिए बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी के बारे में दिलचस्प बातें

अरे से लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग 14 मई को एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा,

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : May 13, 2020, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.