मुंबईः 'भाभी जी घर पर है!' फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे शनिवार को एक साल और बड़ी हो गई हैं, और वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि इस बार कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से वह अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना पा रही हैं.
अभिनेत्री ने कहा, 'यह बस किसी और दिन की तरह है. लेकिन यह बर्थडे मैं अपनी पूरी जिंदगी याद रखूंगी क्योंकि मैं हर पल अपने परिवार, अपने पति और बेटी के साथ रहूंगी. हम सब हर लम्हे को एन्जॉय करने की अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. मेरे पित मेरे लिए आज खाना पका रहे हैं और हम तीनों अपने हाउस अरेस्ट के दिनों में बेस्ट यादें बनाने वाले हैं.'
शुभांगी ने थोड़ा सा समय उन लोगों को शुक्रिया कहने के लिए भी निकाला जो कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं दुआ करती हूं कि डॉक्टर्स, नर्सेस और पुलिस समेत जो भी इस मुश्किल घड़़ी में काम कर रहे हैं वे सुरक्षित रहें. उनके लिए और शक्ति की दुआएं.'
पढ़ें- रकुल प्रीत ने दीवार पर उल्टा लटककर पहनी टी-शर्ट, कहा-आप भी ट्राई करो
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी द्वारा दी गई बर्थडे विश का पोस्ट साझा किया. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें वह अपने पति और बेटी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)