मुंबईः दिवाली आने को है और 'भाबीजी घर पर हैं!' फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे रोशनी का यह त्योहार मुंबई में स्थित ओल्डएज होम में मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
अभिनेत्री ने कहा, 'दिवाली सारे हिंदू त्योहारों में सबसे खास त्योहार है. रोशनी का त्योहार और नई शुरूआत के स्वागत के अलावा मैंने देखा है कि यह त्योहार खुशियां बांटने का भी है. हर साल इस त्योहार के दौरान, मैं हर साल कुछ नया दान देने का रिवाज निभाती हूं. पिछले साल मैंने एनजीओ के बच्चों के लिए नए कपड़े बांटने का काम किया था और इस साल मैंने ओल्ड एज होम में नए दिए और कपड़े बांटने की प्लानिंग की है.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैंने अपने दादा-दादी को देखा है जब हम उनके साथ दिवाली मनाते थे तब उनके चेहरे पर अलग ही खुशी होती थी और मैं वही खुशी और हंसी उन लोगों को देना चाहती हूं जो अपनी दिवाली अपने बच्चों के साथ मनाने की इच्छा रखते हैं.'
पढ़ें- Taark Mehta ka Ooltah Chashmah: 'दया बेन' के फैंस के लिए खुशखबरी!....
शुभांगी दिवाली के मौके पर अपने शो के को-स्टार्स के साथ पोकर भी खेलने वाली हैं.
अभिनेत्री ने बताया, 'हम भाबीजी घर पर हैं के सेट पर खास सेलिब्रेशन करेंगे जिसमें हम कुछ टाइम निकालकर तीन पत्ती का खेल खेलेंगे.'