हैदराबाद : Bigg Boss 15 Finale अब नजदीक है. शो मेकर्स ने शो के फिनाले की तैयारी कर ली है और कई घरवालों समेत टीवी स्टार्स फिनाले में रंग जमाने वाले हैं. फिनाले के नजदीक पहुंचीं घर की वीआईपी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई का पत्ता साफ हो गया है. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के बिग बॉस 15 के घर से बेघर होने की वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ रही हैं.
बिग बॉस की पल-पल की खबरों से अपडेट द खबरी ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि शो से फाइनल डे पर रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर हो जाएंगे. रश्मि देसाई ने वाइल्ड कार्ड से बतौर वीआईपी कंटेस्टेंट घर में एंट्री ली थी. रश्मि देसाई घर में अच्छा खेल रही थीं, अब रश्मि के फैंस को उनकी टॉप 3 में कमी खलेगी.
बता दें, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के एलिमिनेशन की खबर पर बिग बॉस मेकर्स की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. रश्मि देसाई घर से बाहर किस वजह से हुईं हैं, इसका भी पता नहीं चला है.
वहीं, सोशल मीडिया पर इस खबर से खलबली मच गई है. रश्मि के फैंस शो मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि शो में तड़का लगाने के लिए पुराने प्रतियोगी को घर में लाया जाता है और फिनाले की दहलीज से धक्का मार बाहर कर दिया जाता है.
बता दें, रश्मि और देवोलीना को छोड़ दें तो फिलहाल घर में प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, निशांत शर्मा और तेजेस्वी प्रकाश घर में बने हुए हैं. शो का फिनाले 30 जनवरी को होगा. बता दें, इस बार तेजेस्वी प्रकाश के बिग बॉस 15 के विनर बनने की ज्यादा संभावनाएं जताई जा रही हैं.
ये भी पढे़ं : Bigg Boss 15 Finale में परफॉर्म करेंगी श्वेता तिवारी, इस दिन होगा फिनाले