मुंबईः एक्टर चंदन रॉय सान्याल जल्द ही बॉबी देओल के साथ फिल्ममेकर प्रकाश झा की डेब्यू वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.
अपकमिंग वेब सीरीज जिसका टाइटल अभी सेलेक्ट नहीं हुआ है उसके बारे में बाकी की जानकारियों के बारे में अभी नहीं बताया गया है.
अभिनेता ने प्रकाश झा के साथ पहली वेब शो के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने हमेशा कहा है कि वेब एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के लिए अलग अलग थीम्स और जोनर को एक्सप्लोर करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है.'
अभिनेता ने आगे बताया, 'शो की स्टोरी काफी आकर्षित करने वाली है और प्रकाश झा जैसे फिल्ममेकर और बॉबी देओल जैसे एक्टर के साथ काम करने में बहुत मजा आएगा. मैं ज्यादा तो बता नहीं सकता लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि आप लोगों को शो में हमारे अलग अवतार देखने को मिलेंगे.'
पढ़ें- विद्युत जामवाल का 'कमांडो 3' से 5 मिनट का सीन रिलीज
बता दें कि चंदन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आए थे जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा लीड रोल्स में थे. इसके अलावा अभिनेता ने हाल ही में कल्कि कोचलिन स्टारर वेब सीरीज 'भ्रम' और 'हवा बदले हस्सू' जैसे वेब सीरीज में अहम रोल्स किए हैं.
वहीं बॉबी देओल ने हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' में अपीयरेंस दी थी.
फिल्ममेकर प्रकाश झा सोशल-पॉलिटिकल किस्म की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्ममेकर की फिल्मोग्राफी में 'राजनीति', 'गंगाजल', 'अपहरण', 'आरक्षण', 'सत्याग्रह', 'जय गंगाजल', 'चक्रव्यूह', 'लिप्स्टिक अंडर माई बुर्खा', 'मृत्यूदणड', 'परिणती' जैसी फिल्में शामिल हैं.
प्रकाश झा ने हाल ही में रिलीज हुई क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'सांड की आंख' में बतौर एक्टर भी काम किया है.
इनपुट्स- आईएएनएस