मुंबईः 'सत्यमेव जयते' और 'बटला हाउस' जैसी धमाकेदार फिल्मों के बाद अब एम्मे एंटरटेनमेंट 'हसमुख' नामक नया वेब शो ले के आ रहे हैं.
इसकी घोषणा करते वक्त निखिल अडवाणी ने एक लेटर साझा किया है.
निखिल अपने लेटर में लिखते है, 'वर्तमान समय में, नई फिल्में, वेब सीरीज की घोषणाएं और एक उनके प्रमोशन्स करना अभी संभव नजर नहीं आ रहा है. कहीं न कहीं फिल्म निर्माता होने के नाते मैं इसके शोर-शराबे के दबाव से राहत महसूस करता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जिस कीमत पर भी यह रिसेट आता है, मैं इससे बच नहीं सकता. जैसा कि हम कर सकते हैं, मेरी टीम और मैं आप सभी को समय में अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करता हूं. और यह हम सबकी एक मात्र प्राथमिकता होनी चाहिए.'
'और उन क्षणों में, जब हम अच्छें स्वास्थ्य के लिए जद्दोजहद कर रहें है, सब ठीक हो जाए सोच रहे हैं वही आप एक सुंदर अद्वभुत शो को मौका दे जिसे हम गर्व से नेटफ्लिक्स पर दिखाने जा रहे है.'
'हसमुख' का ट्रेलर 4 अप्रैल को डिजिटल पर लॉन्च किया गया है, और यह पूरा शो 17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया यश चोपड़ा फाउंडेशन
आगामी सीरीज में वीर दास, रणवीर शौरी, सुहैल नय्यर, दीक्षा सोनालकर, अमृता बाग्ची, रवि किशन, रजा मुराद, मनोज पाहवा और केनीशा अवस्थी अहम रोल्स में हैं.