मुंबई : पिछले 25 सालों से 'सारेगामापा' संगीतप्रेमियों को मनोरंजन परोस रहा है. रियलिटी शो ने देश को कुछ टैलेंटेड सिंगर्स भी दिए हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स को इतनी शोहरत मिली कि वे शो में जज भी बने. इस साल 'सारेगामापा' और भी ज्यादा शानदार और मनोरंजन से भरपूर है.
मशहूर सिंगर्स उदित नारायण, अल्का याग्निक और कुमार सानू इस साल जज हैं और 90 के दशक के ये सुपरस्टार गायक युवा सिंगर्स को बड़े प्यार से प्रेरित करते हैं. मनीष पॉल इस साल शो को होस्ट कर रहे हैं और कुमार सानू ने 'कभी हां कभी ना' फिल्म का सुपरहिट मेलॉडी सॉन्ग 'ऐ काश के हम' गाकर स्टेज पर सुरों का जादू चला दिया.
पढ़ें- कोरोना वायरस : ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटीं नीति, साझा किया खौफनाक किस्सा
मनीष ने गायक का साथ दिया और कुछ बोल गाए. ओरिजिनली गाने को कुमार सानू ने गया था और उस समय यह गाना हर किसी के दिल पर राज करता था.
वही कॉमेडी में माहिर अभिनेता मनीष की बात करें तो उनका भी सिंगिंग से पुराना नाता रहा है, अभिनेता जब भी स्टेज पर होते हैं, लोगों को खूब हंसाते हैं और उनके सटीक कॉमिक पंच लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं, इसी बदौलत वह देश के सबसे फेवरेट होस्ट और दोस्त दोनों हैं.