ETV Bharat / sitara

हो जाइए तैयार! नए टविस्ट के साथ वापस आ रहा है 'कॉफ़ी विद करण' - Koffee with Karan throwback Episode

करण जौहर का चैट शो दर्शकों का पसंदीदा है. जहां इसमें सेलेब्स से जुड़े कई राज खुलते हैं तो वहीं इसी से बॉलीवुड की कुछ चटपटी खबरें भी बाहर आ जाती हैं. अब शो के फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि यह शो वापस आने वाला है. अब कहां, कब, कैसे? चलिए जानते हैं.

PC-Instagram
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:25 AM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण', का छठा सीजन इस साल फरवरी में ही खत्म हुआ है. लेकिन अब यह टीवी पर वापस आ रहा है.

खैर, अगर आप यह सोच रहे हैं कि शो का सातवां सीजन आने वाला है तो आप गलत हैं क्योंकि यह टॉक शो एक टविस्ट के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहा है जो है 'थ्रोबैक स्पेशल.'

जी हां, 'कॉफी विद करण टाइम मशीन' के टाइटल के साथ यह थ्रोबैक स्पेशल रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा और कुछ सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं के पुराने एपिसोड के स्पेशल मोमेंट को इसमें दिखाया जाएगा.

पहला एपिसोड बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को समर्पित है. आगामी स्पेशल शो में शाहरूख के मस्ती मजाक वाले करण के हिट शो की झलकियां दिखाई जाएंगी. हाल ही में रिलीज़ किया गया इसका पहला प्रोमो ही काफी मजेदार है.

शो का पहला एपिसोड बॉलीवुड के बादशाह के बारे में है. इसमें 2007 से 2018 तक कई थ्रोबैक स्टिल्स और क्लिप शामिल हैं. 'रईस' के अभिनेता न केवल अपने बारे में बल्कि अपने सह-अभिनेताओं के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं. यहां तक की अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाने वाले एसआरके को टॉक शो के कई एपिसोड में मस्ती मजाक करते भी देखा गया.

प्रोमो को स्टार वर्ल्ड ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय टॉक शो ने बॉलीवुड गॉसिप को बदल दिया है. पिछले छह सीज़न में, शो ने दर्शकों को सीधे बी-टाउन के बारे में कुछ चटपटी ख़बरें भी दी हैं.ऐसे में शो के अगले सीज़न के लिए तैयार होने से पहले कौन उन सभी लम्हों को फिर से नहीं देखना चाहेगा?

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण', का छठा सीजन इस साल फरवरी में ही खत्म हुआ है. लेकिन अब यह टीवी पर वापस आ रहा है.

खैर, अगर आप यह सोच रहे हैं कि शो का सातवां सीजन आने वाला है तो आप गलत हैं क्योंकि यह टॉक शो एक टविस्ट के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहा है जो है 'थ्रोबैक स्पेशल.'

जी हां, 'कॉफी विद करण टाइम मशीन' के टाइटल के साथ यह थ्रोबैक स्पेशल रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा और कुछ सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं के पुराने एपिसोड के स्पेशल मोमेंट को इसमें दिखाया जाएगा.

पहला एपिसोड बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को समर्पित है. आगामी स्पेशल शो में शाहरूख के मस्ती मजाक वाले करण के हिट शो की झलकियां दिखाई जाएंगी. हाल ही में रिलीज़ किया गया इसका पहला प्रोमो ही काफी मजेदार है.

शो का पहला एपिसोड बॉलीवुड के बादशाह के बारे में है. इसमें 2007 से 2018 तक कई थ्रोबैक स्टिल्स और क्लिप शामिल हैं. 'रईस' के अभिनेता न केवल अपने बारे में बल्कि अपने सह-अभिनेताओं के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं. यहां तक की अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाने वाले एसआरके को टॉक शो के कई एपिसोड में मस्ती मजाक करते भी देखा गया.

प्रोमो को स्टार वर्ल्ड ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें कि करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय टॉक शो ने बॉलीवुड गॉसिप को बदल दिया है. पिछले छह सीज़न में, शो ने दर्शकों को सीधे बी-टाउन के बारे में कुछ चटपटी ख़बरें भी दी हैं.ऐसे में शो के अगले सीज़न के लिए तैयार होने से पहले कौन उन सभी लम्हों को फिर से नहीं देखना चाहेगा?
Intro:Body:

मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण', का छठा सीजन इस साल फरवरी में ही खत्म हुआ है. लेकिन अब यह टीवी पर वापस आ रहा है.

खैर, अगर आप यह सोच रहे हैं कि शो का सातवां सीजन आने वाला है तो आप गलत हैं क्योंकि यह टॉक शो एक टविस्ट के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहा है जो है 'थ्रोबैक स्पेशल.'

जी हां, 'कॉफी विद करण टाइम मशीन' के टाइटल के साथ यह थ्रोबैक स्पेशल रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा और कुछ सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं के पुराने एपिसोड के स्पेशल मोमेंट को इसमें दिखाया जाएगा. 

पहला एपिसोड बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को समर्पित है. आगामी स्पेशल शो में शाहरूख के मस्ती मजाक वाले करण के हिट शो की झलकियां दिखाई जाएंगी. हाल ही में रिलीज़ किया गया इसका पहला प्रोमो ही काफी मजेदार है. 

शो का पहला एपिसोड बॉलीवुड के बादशाह के बारे में है. इसमें 2007 से 2018 तक कई थ्रोबैक स्टिल्स और क्लिप शामिल हैं. 'रईस' के अभिनेता न केवल अपने बारे में बल्कि अपने सह-अभिनेताओं के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं. यहां तक की अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाने वाले एसआरके को टॉक शो के कई एपिसोड में मस्ती मजाक करते भी देखा गया. 

प्रोमो को स्टार वर्ल्ड ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया. 

बता दें कि करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय टॉक शो ने बॉलीवुड गॉसिप को बदल दिया है. पिछले छह सीज़न में, शो ने दर्शकों को सीधे बी-टाउन के बारे में कुछ चटपटी ख़बरें भी दी हैं.

ऐसे में शो के अगले सीज़न के लिए तैयार होने से पहले कौन उन सभी लम्हों को फिर से नहीं देखना चाहेगा?


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.