हैदराबाद : फिल्मकार रोहित शेट्टी ने ने अपने रिएलटी-शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली और कोविड-19 के कहर के बीच शूटिंग करने का 'साहस' दिखाने के लिए शो से जुड़े सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है.
'कलर्स' चैनल के इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है. रोहित इस शो के प्रस्तोता हैं. उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि शो की शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई.
रोहित शेट्टी ने क्या कहा
एक्शन फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'यह सीजन बेहद खास था. जब पूरी दुनिया डर के साये में थी, तब शो से जुड़े सभी लोगों...शूटिंग के काम से जुड़े सदस्य, कलर्स के दल, स्टंट टीम और प्रतिभागियों ने बहुत साहस एवं प्रतिबद्धता दिखाई, जिस वजह से ही तमाम कठिनाइयों के बावजूद यह सीजन मुमकिन हो पाया. मैं सच में खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं बिना किसी परेशानी के इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई.'
सीजन 11 के प्रतिभागी
इस सीजन में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के बीते सीजन में नजर आए कंटेस्टेंट राहुल वैद्य शो के टॉप 5 में पहुंच गए हैं.